Jabapur News: सर्दियों में लोगों ने बदला अपने घरों का इंटीरियर
Updated: | Wed, 20 Jan 2021 09:46 AM (IST)जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सर्दियों में लोग अपने घर से लेकर वर्कप्लेस तक का इंटीरियर बदल लेते हैं। शहर के लोगों ने भी अपने घरों की सजावट मौसम के हिसाब से कर ली है। सर्दी के मौसम में बाहर घूमना हर किसी को अच्छा लगता है। खासकर तब जब बाहर प्यारी सी धूप खिली हो, लेकिन यह हर वक्त संभव नहीं होता कि हम बाहर धूप का आनंद लें। ऐसे में घर के अंदर रहकर भी हम मौसम को भरपूर आनंद ले सकते हैं और कड़कड़ाती सर्दी में भी गर्माहट महसूस करें। वो भी बिना बिजली खर्च किए। इस तरह के कई प्रयोग लोग अपने घर को खूबसूरत बनाने में कर रहे हैं।
कारपेट का करें प्रयोग: घर के फर्श जल्दी ठंडे हो जाते है। ऐसे में उन पर चलना मुश्किल काम लगता है। आप अपने सिटिंग एरिया में वूलेन कारपेट बिछा कर रखें। यदि संभव हो तो बेड के आसपास भी आप फर्श पर डिजाइनर फर वाले पैर पौछ आदि का प्रयोग कर सकते है। इससे घर गर्म रहता है और सुंदर भी लगेगा।
खिड़कियों से धूप आने दें: सर्द हवाओं से बचने के लिए ज्यादातर लोग घर की सारी खिड़कियों को बंद रखते हैं, लेकिन यह जानना जरूरी है कि धूप ना आने की वजह से घर की दीवारें और सामान ठंडे होने लगते हैं। ऐसे में आप खिड़कियोॆ के पर्दे या तो हटा कर रखें या लेस वाले सफेद पर्दे प्रयोग करें।
बबल रैप और फॉयल पेपर का कर सकते हैं प्रयोग: इंटीरियर एक्सपर्ट वर्षा शर्मा ने बताया कि विदेशों में यह तरीका खूब अपनाया जाता है। अगर आप अपनी खिड़कियों को बबल रैप या फॉयल पेपर से अच्छे से सील कर देंगे तो यहां से सर्द हवाओं का घुस पाना असंभव हो जाएगा।यह तरीका बहुमंजिला इमारतों पर रहने वाले लोग अपना सकते है।
ब्राइट लाइट का करें प्रयोग: यह कहा जाता है कि घरों में अगर ब्राइट कलर से दीवारों को सजाया जाए, तो वह घर को गर्माहट प्रदान करते हैं। आपका घर अगर डार्क कलर में रंगा हो तो वह बाहर से आ रही रौशनी को दो गुना बढ़ा देता है।
Posted By: Ravindra Suhane