जबलपुर में मोबाइल छीनने आए बदमाशों को दस साल की बालिका ने पकड़ा
Updated: | Sun, 07 Mar 2021 08:23 AM (IST)जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। बाइक सवार बदमाशों ने दस साल की बालिका से मोबाइल लूटा और जैसे ही भागने का प्रयास किया, बालिका ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वह कुछ दूर जाकर गिर गए। इस दौरान बालिका उन्हें पकड़ने दौड़ी और फिर दो बदमाशों में से एक को उसने पकड़ लिया। आसपास खड़े लोग दूसरे बदमाश को पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन वह भाग निकला। बालिका ने बदमाश शुभम पटेल निवासी सुहागी को पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला कायम करने में देरी की और देर रात बदमाश पर एफआइआर दर्ज की गई।
दादा के साथ वापस आ रही थी बालिका: कोतवाली पुलिस ने बताया कि एचबी कॉलेज विजय नगर निवासी कमलनारायण टंडन (67) एसबीआइ से सेवानिवृत्त हैं। वे दस वर्षीय पोती निशी टंडन के साथ बाजार गए थे। एक्टिवा पर सवार होकर रात लगभग सवा दस बजे वे अहिंसा चौक स्थित चौपाटी के पास पहुंचे। इस दौरान निशी ने अपना मोबाइल फोन निकाला और पिता को फोन लगाने लगी। तभी बाइक सवार दो युवक नजदीक पहुंचे और निशी के हाथ में झपट्टा मारकर मोबाइल फोन लूट लिया।
अनियंत्रित होकर गिरे, फिर पकड़ा: बदमाश ने जैसे ही निशी का मोबाइल छिनने की कोशिश की, तभी उसने बाइक सवार बदमाशों को धक्का दिया, जिस वजह से उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर जा गिरे। दूसरी ओर निशी भी गिर गई, लेकिन वह तत्काल उठी और उसने एक आरोपी को पकड़ लिया। यह देख दूसरा बदमाश वहां मोबाइल छोड़कर भाग निकला।
बिना नंबर की थी बाइक: आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह शंकर नगर सुहागी निवासी शुभम पटेल है। पुलिस ने आरोपित से मोबाइल फोन और बाइक जब्त की है। बाइक का नंबर एमपी 20 एनजी 2480 था, लेकिन आरोपियों ने उसे मिटा दिया था। पुलिस दूसरे आरोपी का पता लगा रही है।
Posted By: Ravindra Suhane