Jabalpur News: वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति ने दी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि
Updated: | Sun, 24 Jan 2021 08:15 AM (IST)जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ(AIASA) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS) के संयुक्त तत्वावधान में मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती एवं पराक्रम दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में छात्रों एवं अतिथियों द्वारा नेताजी के आदर्शों, उनके संघर्ष को याद करते हुए पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मंचाशीन अतिथियों में विश्विद्यालय के कुलपति डॉ एस पी तिवारी, अधिष्ठाता संकाय एवं अधिष्ठाता डा आरपीएस बघेल, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एस के महाजन, डॉ माधुरी शर्मा डॉ सोना दुबे डॉ प्रीति मिश्रा, पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष श्री शिव मोहन सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय फिशरी कॉलेज और उसकी छात्रों के उन्नयन और बेहतर भविष्य के लिए लगातार का रहता है बजट की आ रही कमी को भी जल्द ही मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से पूरा कर लिया जाएग विश्वविद्यालय की मंशा है कि अधारताल परिसर में बने फिशरी कॉलेज को इस तरह से विकसित किया जाए, जिसमें देश भर से ही नहीं बल्कि विदेश से भी विद्यार्थी पढ़ने के लिए जबलपुर पहुंचे । फिशरी विद्यार्थियों के अध्ययन को आगे बढ़ाने के लिए विवि ने इस विभाग में पीजी की सीटों को बढ़ाया गया है ताकि अनुसंधान कार्यों को रफ्तार दी जा सके। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के दिन फैकेल्टी और कॉलेज के डीन डॉ आर पी एस बघेल ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज के उन्नयन हेतु उठाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जल्द ही फिशरी के नए कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इस कोर्स में जुड़े । कार्यक्रम का संचालन शिवम् पाण्डेय द्वारा एवं आभार ज्ञापन शुभेंदु द्विवेदी, द्वारा किया गया साथ ही महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी, मीडिया बंधु एवं छात्र छात्राएं विशाल भंडारी, प्रंजुली शर्मा, सृष्टि शर्मा, अदिति बाजपाई समेत उपस्थित रहे।