Special Train In Jabalpur : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर से अमरनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। जबलपुर रेल मंडल ने इन यात्रियों को राहत देते हुए अमरनाथ स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन जबलपुर से सागर होते नई दिल्ली से जम्मूतवी होकर उधमपुर तक जाएगी। इस ट्रेन के चार फेरे चलेंगे, जो 10 से 31 जुलाई तक चलाई जाएगी।
जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने बताया कि ट्रेन 01449 जबलपुर- उधमपुर स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से चलेगी। यह ट्रेन हर सोमवार को जबलपुर स्टेशन से शाम 4:45 बजे प्रस्थान कर, सिहोरा रोड 17:13 बजे, कटनी मुड़वारा 18:10 बजे, दमोह 19:45 बजे, सागर 20:50 बजे, मालखेड़ी 22:28 बजे और मंगलवार को रात्रि 19:00 बजे उधमपुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन 01450 उधमपुर - जबलपुर स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से एक अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन हर मंगलवार को उधमपुर स्टेशन से रात्रि 23:55 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मालखेड़ी रात्रि 23:30 बजे, सागर 00:30 बजे, दमोह 01:30 बजे,, कटनी मुड़वारा 03:10 बजे, सिहोरा रोड 04:05 बजे और गुरुवार को भोर में 04:45 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
अमरनाथ स्पेशल ट्रेन में 24 कोच लगाए गए हैं। इसमें 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे। ट्रेन सिहोरा रोड, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, मालखेड़ी, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, नई दिल्ली, पानीपत, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट एवं जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकेगी।
यह ट्रेन इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना से गुजरेगी। रेलवे ने गाड़ी संख्या 06077-78 ताम्बरम-धनबाद के मध्य 1-1 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 06077 ताम्बरम-धनबाद अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई को ताम्बरम स्टेशन से रात 11 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन (रविवार को) इटारसी सुबह 9:10 बजे, पिपरिया 10:13 बजे, गाडरवारा 10:48 बजे, नरसिंहपुर 11:18 बजे, जबलपुर दोपहर 12:50 बजे पहुंचेगी। इधर गाड़ी संख्या 06078 धनबाद-ताम्बरम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई को धनबाद स्टेशन से दोपहर 3:35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन जबलपुर सुबह 6 बजे पहुंचेगी। तीसरे दिन गुरुवार को 22:00 बजे ताम्बरम स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में सभी 20 कोच सामान्य श्रेणी के लगाए जा रहे हैं।