Jabalpur News: वेटरनरी के विद्यार्थियों को दिसंबर से चढ़ेगा एग्जाम फीवर
Updated: | Sun, 29 Nov 2020 09:14 AM (IST)जबलपुर, नईदुनिया रिपोर्टर। कोरोना काल में बंद पड़े कॉलेजों की वजह से छात्र-छात्राओं के भविष्य की तैयारियों में विराम लगा दिया था। अब धीरे-धीरे कालेजों में पढ़ाई शुरू होने लगी है। जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि के बाद अब वेटरनरी विश्वविद्लाय भी इस काम मे जुट गया है। वेटरनरी विवि एक दिसंबर से अपने डिग्री और डिप्लोमा कॉलेजों के विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरू करने जा रहा है। यानि इस बार दिसंबर माह में विवि के विद्यार्थियों को एग्जाम फीवर चढे़गा। इसको लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। दरअसल वेटरनरी कौंसिल आॅफ इंडिया द्वारा परीक्षा नियमावली जारी करने के बाद विवि ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू किया है।
वस्तुनिष्ठ सवालों पर ज्यादा जोर: विवि के डिग्री पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं की परीक्षा को लेकर नियमावली तैयार कर लिया है। डिग्री कोर्स के विद्यार्थियों की आॅनलाइन परीक्षा होगी। यह परीक्षाएं एक दिसंबर से शुरू हो रही है। सभी प्राध्यापकों को इसके लिए मटेरियल तैयार करने कहा है। इस बार मटेरियल में वस्तुनिष्ठ सवालों को ही रखा जाएगा, ताकि आॅनलाइन परीक्षा में विद्वार्थियों को ज्यादा लिखना न पडे़। परीक्षा के पहले चरण में बैचलर आॅफ वेटरनरी साइंस को शामिल किया गया है।
पीजी की परीक्षा हॉल होगी परीक्षा: अभी तक वेटरनरी के पीजी छात्रों की अंतिम वर्ष की परीक्षा को लेकर संशय बना था, विवि ने इसे भी अब दूर कर दिया है। इनकी भी दिसंबर माह में ही परीक्षाएं होंगी। हालांकि इनकी आॅनलाइन परीक्षा नहीं ली जाएगी, बल्कि आॅफलाइन परीक्षा होगी। पीजी के विद्यार्थी इन दिनों व्यवहारिक परीक्षा और शोध कार्य के लिए इन दिनों कॉलेज में पढ रहे हैं। वहीँ इनकी संख्या डिग्री के विद्यार्थियों से काम होने के कारण ऑफलाइन परीक्षा देने में किसी तरह की परेशानी नहीं है। इस वजह से अब दिसंबर में इनकी आॅफलाइन परीक्षा ली जाएगी।
ऐसे हो रही तैयारी-
1 विवि ने डिग्री, डिप्लोमा और पीजी के छात्रों की परीक्षा दिसंबर में लेने की तैयारी पूरी कर ली है।
2 कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार पूरी नियमावली तैयार की है।
3 सभी प्राध्यापकों को वस्तुनिष्ठ सवाल तैयार करने कहा है, ताकि परीक्षा देने का समय कम हो।
4 डिप्लोमा और फिशरी कॉलेज के छात्रों के लिए भी परीक्षा दिसंबर में ही कराने निर्देश दिए हैं।
वर्जन
वेटरनरी विवि ने परीक्षा विभाग को दिसंबर माह में डिग्री से लेकर डिप्लोमा, पीजी की परीक्षाएं कराने के निर्देश दे दी हैं। किसी भी छात्र का साल खराब न हो और परीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमण से उनकी सुरक्षा हो सके, इसका भी खास ध्यान रखा जाएगा ।
प्रो. एसपी तिवारी, कुलपति, वेटरनरी विवि
Posted By: Ravindra Suhane