....पैदल....
सूरत से पैदल आ रहे मजदूर की मौत
कुशलगढ़ (राजस्थान)। लॉकडाउन लागू होने के बाद मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इसलिए मजदूर अपने घर पैदल ही रवाना हो गए। वहीं सूरत से कुशलगढ़ पैदल आ रहे मजदूर की मौत हो गई। इस पर विधायक ने सीएम को पत्र भेजकर कामगारों को सुरक्षित स्थान भेजवाने की मांग की। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन लागू होने के बाद सूरत, अहमदाबाद, बड़ौदा सहित कई शहरों से हजारों लोग गांव लौट रहे हैं। इसी बीच कुशलगढ़ के मगरदा टोडी प्रकाश पुत्र जेता मावी अपने परिवार के अन्य सदस्यों और गांव कई लोगों के साथ सूरत से पैदल आ रहे थे। इसी बीच प्रकाश को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया ने कलेक्टर से शव लाने की व्यवस्था करने की बात कही। साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी इस संबंध में पत्र लिखा।
हर वार्ड में लगेगा सब्जी का ठेला
नगर पालिका में एसडीएम विजयेश कुमार पण्ड्या व पुलिस उप अधीक्षक संदीपसिंह शक्तावत ेके नेतृत्व में हुई बैठक में निर्णय लिया है कि 15 वार्डों में एक-एक सब्जी-फल का ठेला लगाया जा सकता है। वहीं किराना-दूध-मेडिकल की दुकानें सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। बेवजह घूमने वालों के वाहन जब्ती की भी कार्रवाई की जाएगी।
बेवजह घूम रहे लोगों को सिखाया सबक
लॉकडाउन लागू होने के बाद भी कुछ लोग बेवजह घूम रहे हैं, जिस पर पुलिस को सख्ती बरतना पड़ रही है। सजा के तौर पर लोगों के गले में एक पट्टी लटकाकर समाज का दुश्मन बताया गया। साथ ही घर में रहने की हिदायत की गई है।