(लीड)
फ्लैग- यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल किराए पर साप्ताहिक ट्रेनें भी-
रतलाम। नईदुनिया प्रतिनिधि
दीपावली एवं क्रिसमस के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए 16 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी रेलवे ने की है। इसमें साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भी शामिल है जो कि स्पेशल किराए के साथ चलाई जा रही है। प्रत्येक ट्रेनों के सप्ताह में अलग-अलग फेरे लगेंगे।
मुंबई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन-मुम्बई सेंट्रल के तीन फेरे
ट्रेन संख्या 82907 मुंबई सेंट्रल लखनऊ सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस 24 अक्टूबर से 07 नवंबर तक प्रति गुरुवार को मुंबई सेंट्रल से 19.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (05.15/05.20 शुक्रवार), उज्जैन(07/07.10) होते हुए शुक्रवार को 20.40 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में 82908 लखनऊ मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस 25 अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रति शुक्रवार को लखनऊ से 22.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन (11.25/11.30 शनिवार) एवं रतलाम (13.10/13.15 बजे) होते हुए शनिवार को 23 बजे मुंबई पहुंचेगी। ट्रेन का बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदारामनगर, बीना, झांसी, ओरई, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, आठ थर्ड एसी, तीन एसी चेयरकार एवं दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
14 से 28 नवंबर तक भी चलेगी
09013 मुंबई सेंट्रल लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस 14 से 28 नवंबर तक प्रति गुरुवार को मुंबई सेंट्रल से 19.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (05.15/05.20 शुक्रवार), उज्जैन(07/07.10) होते हुए शुक्रवार को 20.40 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में 09014 लखनऊ मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 15 से 29 नवंबर तक प्रति शुक्रवार को लखनऊ से 22.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन (11.25/11.30 शनिवार) एवं रतलाम (13.10/13.15 बजे) होते हुए शनिवार को 23 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी। बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, ओरई एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में दो सेकंड एसी, आठ थर्ड एसी, तीन एसी चेयरकार एवं दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस के तीन फेरे
82915 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस 25 अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रति शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 6.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (15/15.02), रतलाम (16.40/17.00) एवं नागदा (18.28/18.30) होते हुए शनिवार को शाम 6.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 82916 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रति शनिवार को गोरखपुर से 9.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (9.40/9.42 रविवार), रतलाम (10.30/10.50) एवं दाहोद (00.15/00.17) होते हुए सोमवार सुबह 9.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम,नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अचनेरा, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी, कासगंज, फारुखाबाद, कन्नाौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर ठहराव दिया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, ग्यारह स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस के तीन फेरे
09015 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 15 से 29 नवंबर तक प्रति शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 6.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (3/3.02), रतलाम (4.40/5) एवं नागदा (6.28/6.30) होते हुए शनिवार को 6.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 82916 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 16 से 30 नवंबर तक प्रति शनिवार को गोरखपुर से रात 9.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (9.40/9.42 रविवार), रतलाम (10.30/10.50) एवं दाहोद(00.15/00.17) होते हुए सोमवार सुबह 9.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम,नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अचनेरा, मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, फारुखाबाद, कन्नाौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर ठहराव दिया है। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, ग्यारह स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद के दो फेरे
82947 अहमदाबाद-पटना सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस 26 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रति शनिवार को अहमदाबाद से शाम 7.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (03/03.05 रविवार) एवं नागदा (03.48/03.50) होते हुए सोमवार को सुबह 8.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09418 पटना- अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 28 अक्टूबर से 04 नवंबर तक प्रति सोमवार को पटना से सुबह 11.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (2/2.02 मंगलवार) एवं रतलाम (3.15/3.20) होते हुए मंगलवार रात 10.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। नड़ियाद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडोन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, इलाहाबाद, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर ठहराव दिया है। यह ट्रेन आनंद-गोधरा होकर चलेगी तथा वडोदरा नहीं जाएगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, ग्यारह स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद के चार फेरे
09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस 9 से 30 नवंबर तक प्रति शनिवार को अहमदाबाद से शाम 7.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (03/03.05 रविवार) एवं नागदा (03.48/03.50) होते हुए सोमवार को सुबह 8.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 11 नवंबर से 02 दिसंबर तक प्रति सोमवार को पटना से सुबह 11.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (2/2.02 मंगलवार) एवं रतलाम (3.15/3.20) होते हुए मंगलवार को रात 10.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नड़ियाद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडोन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, इलाहाबाद, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन गोधरा-आनंद होकर जाएगी। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, ग्यारह स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
इंदौर-पटना-इंदौर के दो फेरे
82937 इंदौर-पटना सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस 25 अक्टूबर से 01 नवंबर तक प्रति शुक्रवार को इंदौर से रात 11.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास (00.06/00.08 शनिवार), उज्जैन (00.50/01.10) होते हुए रविवार को 2.50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी 09308 पटना-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 27 अक्टूबर से 03 नवंबर तक प्रति रविवार को पटना से सुबह 5.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन (10.40/11.00 सोमवार) एवं देवास (11.45/11.47) होते हुए सोमवार को दोपहर 1.20 बजे इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन का दोनो दिशाओं में देवास, उज्जैन, विदिशा, बिना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जोनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर ठहराव दिया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
इंदौर-पटना-इंदौर के 6 फेरे
09307 इंदौर-पटना स्पेशल एक्सप्रेस 8 नवंबर से 13 दिसंबर तक प्रति शुक्रवार को इंदौर से रात 11.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास (00.06/00.08 शनिवार), उज्जैन (00.50/01.10) होते हुए रविवार को रात 2.50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी 09308 पटना-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 10 नवंबर 19 से 15 दिसंबर तक प्रति रविवार को पटना से सुबह 5.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन (10.40/11.00 सोमवार) एवं देवास (11.45/11.47) होते हुए सोमवार को 1.20 बजे इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, विदिशा, बिना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जोनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर ठहराव दिया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
19आरटीएम-35 : रोशनी से जगमग रतलाम का रेलवे स्टेशन।