लीड खबर
क्रॉसर-महामंत्री पद को लेकर गहमागहमी के माहौल में हुई री-काउंटिंग में तीन मत से जीते अरोरा।
गंजबासौदा-फोटो12
गंजबासौदा-विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देते निर्वाचन अधिकारी।
गंजबासौदा-फोटो13
गंजबासौदा-जीत के बाद स्वागत करते हुए व्यापारी।
गंजबासौदा (नवदुनिया न्यूज)। गहमागहमी के बीच संपन्ना हुए व्यापार महासंघ के चुनाव में दो पैनलों के बीच हुए मुकाबले में श्री व्यापारी एकता पैनल से मनोज डागा अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने निकटतक प्रतिद्वंदी युवा व्यवसायी एकता पैनल के राजकुमार शुक्ला को 58 मतों से पराजित किया है। डागा को 121 मत मिले जबकि राजकुमार को 63 मत ही प्राप्त हो सके। मतगणना के बीच महामंत्री पद के लिए गहमागहमी का माहौल उस समय उत्पन्ना हो गया जब तीन मतों के अंतर से हार-जीत का फैसला होने पर मुकेश अरोरा को 93 मत मिले। जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी सतीष जैन को 90 मत मिले थे। जबकि एक मत निरस्त पाया गया। तीन मतों के अंतर के चलते रात तक रीकाउंटिंग हुई जिसमें मत यथावत पाए जाने पर मुकेश अरोरा तीन मत से विजयी घाषित किए गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिये युवा व्यवसायी पैनल से देवराज सिंह राजपूत को 94 मत मिले, वह आठ मतों से विजयी हुए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीबाबू गर्ग को 86 मत प्राप्त हुए। वहीं चार मत निरस्त हुए। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिये विपिन तिवारी को 121 मत प्राप्त हुए, वह 74 मतों से विजयी घोषित हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी योगेश निगम को 53 मत प्राप्त हुए। जिसमें चार मत निरस्त पाए गए। कोषाध्यक्ष पद के लिए अशोक जैन को 121 मत प्राप्त हुए और वह 60 मतों से विजयी घोषित हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पवन जैन को 61 मत प्राप्त हुए। इसमें दो मत निरस्त पाए गए। सहमंत्री पद पर महेश समैया मट्टू को 115 मत प्राप्त हुए और वह 68 मतों से विजयी घोषित हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी संजय जैन को 67 मत प्राप्त हुए। इसमें दो मत निरस्त पाए गए। उपमंत्री पद पर संजय भावसार को 111 मत प्राप्त हुए और वह 41 मतों से विजयी हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सतनामसिंह राजपूत को 70 मत प्राप्त हुए। इसमें तीन मत निरस्त पाए गए। मालूम हो कि व्यापार महासंघ के चुनाव लंबे अरसे बाद संपन्ना हुए हैं। व्यापार महासंघ के सात पदों के लिए दो पैनलों से 14 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें श्री व्यापारी एकता पैनल और युवा व्यवसायी एकता पैनल के बीच मुकाबला था। निर्वाचन अधिकारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि सभी विजयी घोषित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए पुलिस और प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा। व्यापारियों ने शांतिपूर्ण मतदान में अपना सहयोग दिया। मतदान स्थल पर दिन भर पुलिस बल तैनात रहा।