BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने Video जारी करके कहा बंगाल में मुझे भीड़ ने घेर लिया है, SP और DG फोन नहीं उठा रहे

Navodit Saktawat Updated:   | Wed, 18 Dec 2019 09:18 PM (IST) Published: | Wed, 18 Dec 2019 03:45 PM (IST)

BJP के राष्‍ट्रीय महासचिव Kaillash Vijayvargiya कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियो जारी किया है। उन्‍होंने कहा है कि मुझे भीड़ ने घेर लिया है। एसपी और डीजी भी फोन नहीं उठा रहे हैं। विजयवर्गीय के Facebook Page और Twitter Handle पर अब से कुछ ही देर पहले ये Live Video जारी किए गए। इसमें उन्‍होंने कहा कि, "मुर्शिदाबाद जाते हुए मुझे नवग्राम के पास मुस्लिमों की बड़ी भीड़ ने घेर लिया है। मेरी गाडी के दोनों तरफ भीड़ जमा है। प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा! SP और DG भी फ़ोन नहीं उठा रहे! पश्चिम बंगाल में अराजक सरकार के रहते कुछ भी हो सकता है! यहाँ किसी की जान सुरक्षित नहीं है!" एक अन्‍य Tweet में उन्‍होंने लिखा कि, पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि विपक्ष के नेताओं की जान सुरक्षित नहीं कही जा सकती! मुर्शिदाबाद जाते हुए नवग्राम के पास मेरी गाड़ी को हज़ारों मुस्लिमों ने घेर लिया है। अभी भी मैं भीड़ से घिरा हुआ हूँ। विजयवर्गीय ने गृह मंत्रालय, गृहमंत्री अमित शाह सहित कुछ मीडिया संस्‍थानों को भी इस पोस्‍ट में टैग किया है।

इंदौर के MLA रमेश मेंदोला ने पोस्‍ट शेयर करते हुए लिखा

विजयवर्गीय की इस पोस्‍ट को इंदौर के MLA रमेश मेंदोला ने भी अपने Twiiter Handle पर शेयर किया है। उन्‍होंने लिखा है कि,

है बहुत अंधियारा अब सूरज निकलना चाहिए

ममता राज ने प. बंगाल हिंसा और आतंक का गढ़ बना दिया है।

@BJP4India के महासचिव @KailashOnline

जी को नवग्राम के पास मुस्लिमों की उग्र भीड़ ने घेर कर हमले की कोशिश की।इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। @MamataOfficial बंगाल की जनता इसका जवाब देगी

Posted By: Navodit Saktawat
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.