सरकार की बड़ी पहल, किसानों को 15 अप्रैल तक अभियान चलाकर देंगे KCC किसान क्रेडिट कार्ड
Updated: | Sun, 07 Mar 2021 08:09 PM (IST)किसानों को क्रेडिट कार्ड से जोड़ने के लिए सरकारी बड़ी पहल कर रही है। सभी लाभार्थियों को 15 अप्रैल तक अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत छोटे किसानों को क्रेडिट कार्ड देने के निर्देश दिए हैं। यूपी सरकार किसानों की आय साल 2022 तक दोगुना करने के लिए कार्य कर रही है। सरकार ने विभिन्न योजनाओं के उपयोग और अवस्थापना से संबंधिक कमियों को पूरा करने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया है। राज्य में पहली बार 27 विभागों में एक साथ किसानों को जोड़ा गया है। पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को क्रेडिट कार्ड से जोड़ने के लिए कृषि विभाग ने अभियान चलाकर प्रार्थना पत्र वित्तीय संस्थाओं को दे दिए हैं। बता दें पिछले साल ही किसानों को क्रेडिट कार्ड देने की योजना थी। लेकिन कोरोनो वायरल के चलते ऐसा नहीं हो पाया था। अब गांव-गांव अभियान चलाकर कार्ड बनाया जा रहा है। उत्तरप्रदेश सरकार आत्मनिर्भर कृषिक समन्वित विकास योजना शुरू करने वाली है।
इसके लिए वित्तीय साल 2021-22 के बजट में 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई। योजना में फसलों का चिह्नीकरण, नई तकनीक, निवेश को बढ़ावा, विपणन के लिए मार्केट तैयार करना और ब्लॉक स्तर पर उत्पादन संगठनों की स्थापना करना है।
Posted By: Navodit Saktawat