सेना की सेवा: बर्फबारी के बीच महिला और नवजात को 6 किलोमीटर चलकर घर पहुंचाया, देखें वीडियो
Updated: | Sun, 24 Jan 2021 11:47 AM (IST)भारतीय सेना हमेशा देश की सेवा में लगी रहती है। दुश्मनों से रक्षा हो या नागरिकों की जरूरत के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ऐसा ही जम्मू-कश्मीर में सेना ने सेवा की बड़ी मिसाल पेश की है। यहां कुपवाड़ा में जवानों ने महिला और नवजात को भारी बर्फबारी में 6 किलोमीटर चलकर उनके घर सुरक्षित पहुंचाया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फारूक कसाना निवासी लोलाब ने सेना के अफसरों से फोन कर मदद मांगी। उन्होंने बताया कि वह अस्पताल में है। उसकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया है, लेकिन बर्फबारी के कारण वह घर नहीं जा पा रहे हैं। जिसके बाद 28 आरआर के अधिकारियों ने तत्काल एक टीम को मदद के लिए अस्पताल भेजा। भारतीय जवानों ने महिला व बच्चे को स्ट्रेचर पर उठाकर भारी बर्फभारी में 6 किलोमीटर पैदल चले और घर पहुंचाया। सेना के इस कदम पर नवजात के पिता ने पूरे घरवालों की तरफ से शुक्रिया कहा।