IRCTC Railway Update। यदि आप आज रेल यात्रा करने वाले हैं तो घर से निकलने पहले आज रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें। आज 15 जून को भारतीय रेलवे ने कुछ कारणों से 141 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। आपको बता दें कि कई बार रेलवे की ओर से ट्रेनों को रद्द करने, डायवर्ट या री-शेड्यूल करने से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में घर से निकलने से पहले आज रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।
अलग-अलग कारणों से रद्द होती है पैसेंजर ट्रेनें
दरअसल ट्रेनों को डायवर्ट करने, लिस्ट को पुनर्निर्धारित करने या ट्रेन सूची को रद्द करने के पीछे कई अलग-अलग कारण होते हैं। हालांकि मानसून के दस्तक देने के कारण बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द होने का कारण मौसम भी भी। अधिकांश ट्रेनों को बारिश, आंधी और बाढ़ की स्थिति में ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है। इसके अलावा कभी-कभी रेल पटरियों की मरम्मत के कारण ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है। रेलवे ट्रैक से रोजाना कई ट्रेनें गुजरती हैं, इसलिए इनका उचित रखरखाव और मरम्मत करना बेहद जरूरी है।
आज रद्द की गई है 141 ट्रेनें
15 जून 2022 को रेलवे ने कुल 141 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। रेलवे ने आज कुल 9 ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव करने का फैसला किया है। इन री-शेड्यूल में ट्रेन नंबर 02563, 03298, 04133, 05509, 11109, 12716, 15159, 17650 और 22638 ट्रेन नंबर हैं। इसके अलावा रेलवे ने आज कुल 12 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है, जिसमें ट्रेन नंबर 02569, 02569, 02569, 14645, 14645,14866, 14866, 14866, 15707, 15707, 19226 और 20813 शामिल हैं।
ऐसे देखें रद्द ट्रेनों की पूरी लिस्ट
- रद्द की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर जाएं।
- एक्सेप्शनल ट्रेनों के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- रद्द, पुनर्निर्धारित और डायवर्ट की गई ट्रेनों की सूची पर क्लिक करें।