SBI ग्राहक हो जाएं सावधान, एक छोटी भूल और बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
Updated: | Sat, 23 Jan 2021 07:20 AM (IST)भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को जागरूक करने का काम किया है। एसबीआई (SBI) ने ट्विटर पर एक अलर्ट जारी किया है। जिसमें Instant loan app से बचने को कहा है। बैंक ने अपने कस्टमरों से कहा है कि किसी अनजान लिंक को क्लिक न करें। वहीं तुरंत लोन (Loan) देने वाले एप से भी दूर रहें। स्टेट बैंक ने कहा, '5 मिनट में दो लाख रुपए का लोन मिलने वाले मैसेज पर बिल्कुल भरोसा ना करें, ना आए लिंक पर क्लिक करें।' बैंक ने कहा कि लिंक पर क्लिक करते ही आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
एसबीआई (SBI) ने अपने कस्टमरों से कहा कि कृपया अप्रमाणिक लिंक पर क्लिक न करें। स्टेट बैंक या किसी अन्य बैंक का प्रतिरूपण करने वाली इकाई को अपना विवरण प्रदान न करें। अपने सभी वित्तीय आवश्यकताओं के लिए bank.sbi पर जाएं। गौरतलब है कि तुरंत लोन एप के माध्यम से दो मिनट में लोन बिना किसी कागजी कार्रवाई के मिल जाता है। लोन लेने के बाद लोग फंस जाते हैं, क्योंकि उन्हें इसके लिए मोटा ब्याज चुकाना पड़ता है। हजार रुपए का लोन लाखों रुपए तक पहुंच जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक भी ऐसे लोन एप से दूर रहने को कहती है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि कई लोग हमारे नाम से लोगों को फोन कर निजी जानकारी मांगते हैं। जैसे बैंक डिटेल्स, ओटीपी आदि। ध्यान रखें कि कोई भी बैंक आपसे खाता नंबर या ओटीपी नहीं मांगता है। अगर ऐसा कोई फोन आए तो जानकारी न दें।
एसबीआई ने ट्वीट में इंस्टेंट लोन के जाल से बचने के लिए कुछ टिप्ट बताए हैं। 1. संदेहास्पद लिंक पर क्लिक न करें। 2. डाउनलोड करने से पहले एप की प्रमाणिकता जांच लें। 3. ऑफर के नियम एवं शर्तों की जांच कर लें। 4. अपनी सभी वित्तीय आवश्यकताओं के लिए देखे: https://bank.sbi