LIVE UP Gate News : गाजीपुर बॉर्डर बंद, प्रदर्शनकारियों को यूपी गेट से हटाने का आदेश, भारी पुलिस बल तैनात
Updated: | Thu, 28 Jan 2021 11:14 PM (IST)LIVE UP Gate News : यूपी गेट पर जमा किसानों को हटाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। गाजियाबाद जिला प्रशासन ने किसानों को यूपी गेट से धरना स्थल खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। नोटिस मिलने के बाद भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने धरना स्थल से हटने से इनकार कर दिया है। यूपी गेट पर गाजियाबाद जिला प्रशासन ने धारा-144 लगा दी है। कानून व्यवस्था खराब न हो इसके लिए गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन की तरफ से अल्टीमेटम के बाद कुछ लोग वहां से जाने लगे। ट्रैक्टर से जाने वाले लोगों ने कहा कि अब वे अपने गृह जिले से आंदोलन करेंगे। धरना स्थल पर अब वहां पर काफी कम संख्या में लोग हैं। केंद्र ने किसानों के विरोध के मद्देनजर गाजियाबाद में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की 4 कंपनियों की तैनाती की अवधि 4 फरवरी तक बढ़ा दी है। उनकी तैनाती 28 जनवरी तक थी। गाजीपुर बॉर्डर बंद कर दिया गया है। एनएच 24, एनएच 9, रोड नंबर 56, 57 ए, कोंडली, पेपर मार्केट, टेल्को टी पॉइंट, ईडीएम मॉल, अक्षरधाम और निजामुद्दीन खट्टा से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया, क्षेत्र में ट्रैफिक बहुत भारी है और विकास मार्ग, कृपया वैकल्पिक मार्ग लें। यूपी गेट पर धरना दे रहे लोगों के खिलाफ अब स्थानीय लोग खुलकर सामने आ गए हैं। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग प्रदर्शनकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
दिल्ली में हुए उपद्रव से आहत भाकियू के लोकशक्ति गुट ने खत्म किया धरना
दिल्ली में लाल किले पर हुए उपद्रव की घटना से आहत भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) ने भी गुरुवार को अपना धरना अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। भाकियू (लोकशक्ति) के कार्यकर्ता कृषि कानूनों के विरोध में करीब दो महीने से सेक्टर-95 स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर धरना दे रहे थे।