UP Vidhan Parishad Election Result 2020: यूपी विधान परिषद चुनाव का नतीजा आज, 11 सीटों पर भाजपा, सपा, कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर
Updated: | Thu, 03 Dec 2020 08:10 AM (IST)UP Vidhan Parishad Election Result 2020: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के खंड स्नातक और खंड शिक्षक क्षेत्र से 11 सीटों के लिए मतों की गणना बुधवार को होगी। इन चुनावों पर भाजपा, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ ही बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है। सभी 11 सीटों (पांच खंड स्नातक और छह खंड शिक्षक) के लिए 1 दिसंबर, मंगलवार को मतदान हुआ था। सुबह आठ से शाम पांच बजे तक चली वोटिंग में कुल 55.47 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। (नीचे देखिए सीटवार मतदान प्रतिशत) कुल मिलाकर 199 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई है, इनमें 114 प्रत्याशी पांच खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जबकि 85 प्रत्याशी छह खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में मैदान में हैं।
यूपी विधान परिषद की चुनाव प्रक्रिया पर कोरोना महामारी का असर पड़ा है। दरअसल, मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल इस साल मई में ही पूरा हो चुका है। तभी चुनाव हो जाना थे, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन का कारण नहीं हो सका। मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जानिए कहां कितने प्रतिशत मतदान हुआ
आगरा खंड स्नातक: 41.56 प्रतिशत
इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक: 41.10 प्रतिशत
लखनऊ खंड स्नातक: 36.74 प्रतिशत
मेरठ खंड स्नातक: 42.86 प्रतिशत
वाराणसी खंड स्नातक: 39.33 प्रतिशत
आगरा खंड शिक्षक: 70 .78 प्रतिशत
बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन: 73 .48 प्रतिशत
गोरखपुर-फैज़ाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन: 73 .94
लखनऊ खंड शिक्षक निर्वाचन: 58 .99 प्रतिशत
मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचन: 62 .60 प्रतिशथ
वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन: 68 .83 प्रतिशत
जानिए यूपी विधान परिषद के बारे में
विधान परिषद मे कुल स्थानों की संख्या- 100
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र: 38 सदस्य
स्थानीय निकाय निर्वाचन: क्षेत्र 36 सदस्य
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र: 08 सदस्य
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र: 08 सदस्य
मनोनीत: 10 सदस्य
Posted By: Arvind Dubey