जय श्रीराम के नारे से ममता जी को क्या समस्या है, मंच छोड़कर जाना उनकी बौखलाहट : कैलाश विजयवर्गीय
Updated: | Sun, 24 Jan 2021 11:47 AM (IST)आज जहां पूरा देश नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मना रहा है, वहीं बंगाल में सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम पराक्रम दिवस में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खलल डाल दी। उन्होंने मंच पर जय श्रीराम के नारे सुनकर मंच छोड़ दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि आखिर जय श्रीराम के उदघोष से किसी को भी क्या समस्या हो सकती है। ममता जी को इस शब्द से आखिर क्या समस्या है। मुझे यह समझने में कठिनाई हो रही है कि जय श्री राम के जप में क्या समस्या है और ममता जी इससे क्यों नाराज़ हैं। मुझे लगता है कि जब वह मंच पर आईं तो उनके सम्मान में यह नारा बुलंद किया गया। जय श्री राम के नारे के कारण धरना छोड़ना कुछ और नहीं बल्कि उनकी हताशा को दर्शाता है।