Kota Suicide: NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड, पंखे से लटका मिला शव
Kota Suicide: 17 साल का यह छात्र दो महीने पहले ही कोटा शिफ्ट हुआ था।
By Sonal Sharma
Edited By: Sonal Sharma
Publish Date: Wed, 14 Aug 2019 10:15:18 AM (IST)
Updated Date: Wed, 14 Aug 2019 10:24:58 AM (IST)

कोटा में NEET की तैयारी कर रहे एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। 17 साल का यह छात्र राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए कोटा में कोचिंग ले रहा था। छात्र दो महीने पहले ही कोटा शिफ्ट हुआ था। पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जांच चल रही है और परिवार को सूचित कर दिया गया है।
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, हॉस्टल में रहने वाले तमिलनाडु के इस छात्र ने कॉल का जवाब नहीं दिया और दरवाजे बंद थे। बीती रात करीब 9 बजे पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। खिड़की से यह पता लगाया जा सकता था कि कुछ गलत बात हुई है।
जब दरवाजा तोड़ा गया तो छात्र का शव छत के पंखे से लटका मिला। छात्र को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। वह कोटा में प्रसिद्ध एलन इंस्टीट्यूट से मेडिकल की कोचिंग ले रहा था।
कोटा के कोचिंग क्लासेस और इकोनॉमी कई लोगों के जीवन का जीवन ले चुके हैं। IIT JEE या NEET की कोचिंग के लिए हर साल लाखों छात्र राजस्थान के इस शहर में जाते हैं। रिपोर्ट्स में अक्सर युवा छात्रों को पूरा करने के लिए व्यापक सुविधाओं की ओर इशारा किया गया है। कई विशेषज्ञों ने छात्रों को परिवार के समर्थन के बिना दूर के स्थानों पर भेजने के दुष्प्रभाव की तरफ भी इशारा किया है।
अवसाद और तनाव से ग्रसित होमसिकनेस ने शहर के कई युवा जीवन को खत्म कर दिया है।