IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए आज चुनी जाएगी टीम इंडिया, कोहली और ईशांत करेंगे वापसी
Updated: | Tue, 19 Jan 2021 03:39 PM (IST)नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज (India vs England) के पहले दो मैचों के लिए आज टीम इंडिया का चुनाव किया जाएगा। कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की टीम में वापसी तय है। ईशांत शर्मा जहां चोट से उबरने के बाद वापसी करेंगे, वहीं कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश से लौटेंगे। गौरतलब है कि हाल ही विराट कोहली पिता बने हैं और पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है।
गौरतलब है कि टीम चयन के दौरान ये देखने वाली बात होगी कि गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्चिन इंग्लैंड के साथ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए मौजूद हो पाएंगे या नहीं क्योंकि ये दोनों क्रिकेटर आस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और चोटिल भी हो चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के चयन की उम्मीद काफी कम है। चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की सीनियर नेशनल सेलेक्शन कमेटी समिति इंग्लैंड के साथ होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 2 मुकाबलों के लिए 19 जनवरी को टीम इंडिया का चयन करेगी।
इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित टीम इंडिया
सलामी बल्लेबाज: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल
मध्य क्रम : चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान)
विकेटकीपर : ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत
हरफनमौला : वाशिंगटन सुंदर
तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन
स्पिनर: रविचंद्रन अश्विन, शाहबाज नदीम, कुलदीप यादव।
Posted By: Sandeep Chourey