IPL Schedule 2021: आईपीएल 2021 के शेड्यूल का बीसीसीआई ने किया ऐलान, 9 अप्रैल पहला मैच इन दो टीमों के बीच
Updated: | Sun, 07 Mar 2021 04:21 PM (IST)IPL Schedule 2021: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल होगी और फाइनल मैच 30 मई को होगा। पहला मैच 9 अप्रैल को चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में तारीखों की घोषणा की गई। इस साल कुछ 6 जगहों पर सारे मैचे खेले जाएंगे। इनमें अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु शामिल है। 9 अप्रैल को पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस सीजन के सारे प्लेऑफ और फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे। इस साल लीग स्टेज में सभी टीमें चार स्टेडियम में अपने-अपने मैच खेलेगी। 56 मैचों में चेन्नई, मुंबई, कोलताचा और बेंगलुरु में 10 मैच होंगे। वहीं अहमदाबाद और दिल्ली में 8 लीग मैच आयोजित किए जाएंगे। खास बात है कि कोई भी टीम अपने घर में मैच नहीं खेलने वाली। सभी टीमें चार वेन्यू में लीग मैच खेलेगी।
आईपीएल (IPL) के इस सीजन में 11 दिन में दो-दो मैच होंगे। जिन दिन दो मुकाबलें होंगे उस दिन पहला दोपहर 3:30 बजे और रात 7:30 बजे दूसरा मैच शुरु होगा। गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना वायरस के चलते इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन यूएई में हुआ था।