BSNL का शानदार ऑफर, 31 मार्च से पहले रिचार्ज करने पर मिलेगी एक्स्ट्रा वैलिडिटी
Updated: | Thu, 04 Mar 2021 08:32 PM (IST)सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी कस्टमरों को एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है। इसके लिए 31 मार्च से पहले रिचार्ज करवाना जरूरी है। बीएसएनल (BSNL) के पीवी 1999 प्री-पेड प्लान कराने पर लोगों को यह ऑफर मिलेगा। बता दें यह 1999 रुपए का एक साल का प्लान है। इसकी वैलिडिटी 365 दिन की होती है। लेकिन अब कंपनी 30 दिनों का अतिरिक्त स्पेशल ऑफर दे रही है। इस रिचार्ज प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है। लेकिन अब नए ऑफर में 396 दिनों की वैधता ऑफर हो रही है। हालांकि इसके लिए ग्राहकों को 31 मार्च से पहले रिचार्ज करवाना होगा। बीएसएनल के ऑफर की शुरुआत 2 मार्च से हो गई है। यह प्लान सभी सर्किल में लागू है। बता दें टेलीकॉम कंपनी ने कई बार इस प्लान को रिवाइज किया है।
बीएसएनएल पीवी 1999 (BSNL PV 1999) प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। साथ ही हर दिन 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस सुविधा मिलती है। इसके साथ एक साल के लिए फ्री ट्यून सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं 2 महीनों के लिए Eros Now का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Posted By: Navodit Saktawat