WhatsApp Tricks: अब बगैर नंबर सेव किए भेज सकेंगे किसी को भी मैसेज, ये है पूरा तरीका
Updated: | Wed, 02 Dec 2020 10:42 AM (IST)नई दिल्ली, WhatsApp Tricks । अक्सर हम देखते हैं कि व्हाट्सअप पर किसी नंबर पर मैसेज भेजने के लिए पहले हमें उस नंबर को अपने मोबाइल की कॉन्टेक्ट लिस्ट में सेव करना पड़ता है। इसके बाद ही रीफ्रेश करने पर वह नंबर हमें व्हाट्सअप कॉन्टेक्स लिस्ट में दिखाई देता है और इसमें कुछ समय भी लगता है। कई बार यूजर्स के लिए जल्दबाजी में यह ट्रिक बड़ी बोझिल लगती है। लेकिन अब आप किसी नंबर को सेव किए बगैर भी उस पर whatsapp मैसेज भेज सकेंगे। इसके लिए व्हाट्सअप यूजर्स को एक आसान सी ट्रिक आजमाना होगी और आइए जानते हैं क्या है पूरा तरीका -
ऐसे भेजें मैसेज
सबसे पहले अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर वेब ब्राउजर ओपन करें। अब यूआरएल एड्रेस की स्थान पर https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX लिंक को पेस्ट करें। इसमें पेस्ट करने से पहले आप XXXXXXXXXXX की जगह कंट्री कोड के साथ उस मोबाइल नंबर को टाइप करें, जिस पर आप मैसेज भेजना चाहते हैं। नंबर टाइप करने के बाद इस लिंक को ब्राउजर में पेस्ट कर एंटर करें। अब नीचे Message +911234567890 on WhatsApp लिखा होगा। इसके नीचे Message लिखा होगा। जैसे ही मैसेज पर क्लिक करेंगे तो Looks like you don't have WhatsApp installed! DOWNLOAD or use WhatsApp Web लिखा दिखाई देगा। फिर अब आप चाहें तो WhatsApp अपने डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर WhatsApp Web से भी इसे एक्सेस कर सकते हैं।
Disappearing Messages फीचर भी बड़े काम का, ऐसे करें उपयोग
इस ट्रिक के अलावा एक अन्य फीचर हाल ही में व्हाट्सअप ने शुरू किया है। Whatsapp ने इसी माह Disappearing Messages फीचर लॉन्च किया है। Disappearing Messages फीचर की खासियत है कि यह आपके WhatsApp पर आने वाले मैसेजे को 7 दिनों के अंदर खुद ब खुद डीलीट कर देगा। गौरतलब है कि यह बिल्कुल Gmail, Telegram और Snapchat पर मौजूद फीचर की तरह ही काम करता है। अगर आप भी इस व्हाट्सअप फीचर का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको अपने WhatsApp अकाउंट में जाकर इसे एक्टिव करना होगा। अगर आप Disappearing Messages फीचर को ऑन करते हैं तो आपकी चैट 7 दिनों के भीतर अपने आप गायब हो जाएगी।