अफगानिस्तान में कार में विस्फोट, 26 सुरक्षाबलों की मौत
Updated: | Sun, 29 Nov 2020 01:03 PM (IST)काबुल Car blast in Afghanistan । अफगानिस्तान के गजनी शहर में रविवार को भयावह कार विस्फोट में 26 सुरक्षाबलों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक स्थानीय अस्पताल के प्रमुख का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। गजनी में स्थानीय अस्पताल के प्रमुख ने कहा है कि मारे ज्यादातर लोग सैन्यकर्मी हैं और घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अफगानिस्तान टीवी के अनुसार अफगानिस्तान के सैन्य अड्डे के पास एक कार में विस्फोटक लगाया गया था। इसके विस्फोट होने से पहले सैन्य अड्डे के बाहर गोलाबारी हुई थी। वहीं प्रांतीय गवर्नर वाहिदुल्ला जुमाज़ादा के एक प्रवक्ता के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावरों ने कार पर लदे विस्फोटकों में विस्फोट किया।
News Updating ..
Posted By: Sandeep Chourey