New Year 2021 Celebration LIVE: न्यूजीलैंड में नए साल का आगाज, देखें जश्न की Photo और Video
Updated: | Thu, 31 Dec 2020 05:38 PM (IST)New Year 2021 celebration LIVE। भारत में जहां नए साल का आगाज होने में अभी कुछ घंटे शेष हैं, वहीं न्यूजीलैंड में नए साल की शुरुआत शानदार स्वागत के साथ हो चुकी है। गौरतलब है दुनिया में नया साल 2021 नई उम्मीदों के साथ आ रहा है। बीता साल 2020 कई सबक देकर गया है, उनसे सीख लेते हुए साल 2021 में आगे बढ़ने का वक्त आ गया है। भारत में भले ही नया साल अब से कुछ देर बाद रात को 12 बजे शुरू होगा, लेकिन हर वर्ष की तरह दुनिया में सबसे पहले न्यूजीलैंड में नए साल के शुरू होने का जश्न शुरू हो चुका है।