आलीराजपुर/सोंडवा। बिरसा ब्रिगेड प्रमुख सतीश पैदाम ने झाबुआ में आदिवासी समाज की बेटियों को लेकर अपमानजनक बात कही है। यह नहीं सहा जाएगा। आदिवासी समाज हमेशा से बहन-बेटियों को सम्मान देता आया है। जिले के लिंगानुपात के आंकड़े भी यही साबित करते हैं।
यह बात हिंदु युवा जनजाति संगठन के पदाधिकारियों ने कही। संगठन ने सोंडवा थाने पहुंचकर पुलिस को पैदाम पर कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया। इस दौरान मांगीलाल रावत ओझड़, ढेडूभाई डाबर, कुंवरसिंह जमकरा, मुकेश खरत, वीरेंद्र खरत, गुलाब रावत आदि उपस्थित थे।
उधर, जनजाति विकास मंच आलीराजपुर द्वारा कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के नाम पैदाम के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ज्ञापन दिया गया। गोविंद भयड़िया, डुंगरसिंह, कादूसिंह डुडवे, दिनेश डावर, लक्ष्मण सस्तिया, राजू चैहान, नीलेश सस्तिया, हितेश कनेश आदि मौजूद थे।
समाज की भावनाओं को पहुंची ठेस
चंद्रशेखर आजादनगर। बिरसा ब्रिगेड प्रमुख सतीश पैदाम के बयान के विरोध में जनजाति विकास मंच ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम थाना प्रभारी कैलाश बारिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पैदाम ने आदिवासी समाज को बदनाम किया है। इससे भावनाओं को ठेस पहुंची है। ज्ञापन का वाचन संदेश ने किया। मंच के जितेंद्र मीणा, कैलाश, रमेश डावर, लखन पाल आदि उपस्थित थे।
कौशल विकास को लेकर प्रशिक्षण
सोंडवा। शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तहत प्रधानमंत्री कौशल केंद्र आलीराजपुर के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विद्यार्थियों को मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयरिंग, फील्ड टेक्नीशियन, सेल्स एक्जीक्यूटिव आदि के बारे में बताया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां जारी है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे