आलीराजपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर इकाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बस स्टैंड पर देश का मानचित्र बनाकर भारत माता की आरती उतारी गई। धर्म जागरण प्रमुख रेमसिंह डोडवे व अभाविप के प्रांत सह मंत्री विनय चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। श्री चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि इस गणतंत्र दिवस का महत्व हमारे लिए और भी अधिक है, क्योंकि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। देश की आजादी के लिए शहीद हुए अमर बलिदानियों और उनके संघर्षों को याद कर युवा आगे बढ़ रहे हैं। श्री डोडवे ने भारतवर्ष के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। संचालन जिला सह संयोजक निलेश सस्तिया ने किया। आभार जिला संयोजक ओंकारसिंह सस्तिया ने जताया। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सावलसिंह पचाया, नगर मंत्री विश्वास अलावा, इकाई अध्यक्ष मदन डावर, इकाई मंत्री सारिका भिंडे, नेहा अलावा, नगर सहमंत्री गौतम चौहान, जेलसिंह मावी, रमेश बारिया, रीना सस्तिया, निर्मला डावर, अनिल मेड़ा, शकुंतला चौंगड़, प्रकाश सस्तिया, कैलाश वास्केला आदि उपस्थित रहे।
आकांक्षी जिले के तहत आलीराजपुर की तैयारी को मिली तारीफ
आलीराजपुर। केंद्र सरकार ने प्राथमिक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए आलीराजपुर का चयन आकांक्षी जिले के रूप में किया है। इसे लेकर केंद्रीय शिक्षा सचिव अनीता करवाल ने देश के 10 आकांक्षी जिलों के कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने आगामी एक साल का रोड मैप प्रस्तुत किया तथा इसे लेकर निर्देश दिए। कलेक्टर मनोज पुष्प ने आकांक्षी जिले के तहत आलीराजपुर का प्लान पेश किया। इसके तहत आने वाली चुनौतियों और निराकरण को लेकर बिंदु प्रस्तुत किए। इस पर केंद्रीय शिक्षा सचिव ने प्रशंसा करते हुए कहा कि सकारात्मक सोच और टीम वर्क के साथ आलीराजपुर जिले में कुछ ही दिनों में अपनी तैयारी आरंभ कर दी है। वीसी में जिला पंचायत सीईओ संस्कृति जैन सहित अन्य विभागीय अफसर उपस्थित रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network