आलीराजपुुर/उमराली। ग्रामीण क्षेत्रों में बीते दिनों में लगातार हादसे सामने आए हैं। इसे देखते हुए अब यातायात पुलिस शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में कार्रवाई करने उतरी है। शनिवार को ग्राम उमराली में हाट बाजार के दिन यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को कायदों का पाठ पढ़ाया। इस दौरान 40 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। क्षेत्र में सवारी वाहनों में ओवरलोडिंग का नजारा देख टीम भी हैरान रह गई। 14 सीटर वाहन में 40-50 लोग बैठकर सफर करते मिले।
दरअसल शादी सीजन के चलते जिले में आवाजाही बढ़ी है। बीते दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हादसे सामने आए। सामने आया कि अधिकांश हादसे तेज गति की वजह से हो रहे हैं। इसे देखते हुए अब यातायात पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंटरसेप्टर वाहन की मदद से जांच का अभियान चला रही है। पुलिस टीम ग्राम उमराली पहुंची तो यहां हाट बाजार के चलते 14 सीटर सवारी वाहनों में 40-50 तक सवारी मिली। इसे देख पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। कई लोग वाहन की छत पर बैठ सफर कर रहे थे। पुलिस ने ऐसे वाहनों के चालान काटे हैं। चालानी कार्रवाई के दौरान कई लोग माफी मांगते तो कुछ रसूख भी झाड़ते नजर आए, हालांकि पुलिस की सख्ती के आगे उनकी एक न चली। पुलिस ने नियम तोड़ने पर सख्ती से चालान बनाकर जुर्माना वसूला। यातायात थाना प्रभारी सुभाष सतपाड़िया ने बताया कि तेज गति, ओवरलोडिंग, बाइक पर तीन सवारी आदि को लेकर 40 चालान काटे गए हैं। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियम न तोड़ने की समझाइश भी दी गई। जिले में इंटरसेप्टर वाहन की मदद से जांच का अभियान निरंतर जारी रहेगा। दल में एएसआइ ओमप्रकाश पटेल, प्रधान आरक्षक देवेंद्र, नगर सैनिक वीरसिंह, चालक इमरान आदि शामिल थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close