आलीराजपुर। पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत निर्वाचन दायित्वों के दौरान अनुपस्थित रहने वाले छह कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संस्कृति जैन ने प्राथमिक विद्यालय कोदला आलीराजपुर के सहायक शिक्षक कमलेश सोनी, प्रावि बड़ी खट्टाली जोबट के शिक्षक छगनसिंह चौहान, मावि जमेरी जोबट के सहायक शिक्षक कलमसिंह चौहान, प्रावि देहदला के शिक्षक जुवानसिंह गाडरिया, शाबाउमावि जोबट के उधा श्रेणी शिक्षक आजाद खान एवं मावि रंजीतगढ के मा.शिक्षक भेरूसिंह कनेश पर निलंबन की कार्रवाई की है। उक्त समस्त निलंबित कर्मचारी निर्वाचन दायित्वों पर बिना कारण बताए अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे, जिस कारण उक्त कार्रवाई की गई है।
मदिरा दुकानों के शुष्क दिवस संबंधित आदेश जारी
पंचायत निर्वाचन के तहत जनपद पंचायत सोंडवा एवं उदयगढ में तृतीय चरण के मतदान के तहत होने वाले मतदान के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने शुष्क दिवस संबंधित आदेश जारी किया है। उक्त आदेश के तहत निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्ति होने के 48 घंटे पूर्व अर्थात छह जुलाई को दोपहर तीन बजे से आठ जुलाई को मतदान समाप्ति तक जनपद पंचायत सोंडवा एवं उदयगढ़ की भौगोलिक सीमा में स्थित एवं भौगोलिक सीमा से 5 किमी परिधि में प्रभावी होगा।
शिविर में युवाओं ने किया रक्तदान
रानापुर (नईदुनिया न्यू)। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानापुर केंद्र पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों एवं युवाओं द्वारा उत्साह से रक्तदान किया गया। विशेष रूप से 25 वीं बार रक्तदान कर जोबट निवासी संजय पटेल द्वारा अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया। इनके अतिरिक्त डा. राजेश बारिया, पंकज पोरवाल ,शहीद मकरानी, दीपक प्रजापत, नावेद राजा, हरीश प्रजापत, अर्जुन प्रजापत, शुभम तुवरिया, रिजेश डामोर व रामलाल भगोरा आदि ने उत्साह से रक्तदान किया। इस अवसर पर बीएमओ डा. जीएस चौहान के सभी रक्त दाताओं एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर में झाबुआ से वीएस सिसोदिया, जेपी राठौर व विनय ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close