Anuppur News : अनूपपुर। सोमवार को गांव और गरीबी की ऐसी तस्वीर देखने को मिली जब मां की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो बच्चों ने उसे खाट पर रख अस्पताल तक पहुंचाया। जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगराटोला के पोंडापानी गांव में आजादी के सात दशक बाद भी बुनियादी सुविधाएं बिजली पानी और सड़क नहीं पहुंच पाई हैं। यहां के ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों तथा सीएम हेल्पलाइन मे अपनी मांग रख चुके हैं लेकिन अभी तक सुविधाएं मुहैया नहीं हो पाई हैं।
सोमवार को एक ग्रामीण शोभा यादव के मां की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें खाटिया में लिटाकर मेन रोड तक लाया गया और वहां से मोटरसाइकल से सरकारी अस्पताल में इलाज कराने ले जाया गया। गांव में बारिश के समय कच्ची सड़क की हालत ऐसी हो जाती है कि मोटरसाइकल का चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है। इसलिए बारिश में एम्बुलेंस की सुविधा भी गांव वालों को नहीं मिल सकती।
Anuppur News : मां की तबियत बिगड़ी तो बच्चे खटिया पर ले गए अस्पताल #MadhyaPradesh pic.twitter.com/glEcpFDSg8
— NaiDunia (@Nai_Dunia) August 11, 2020
Posted By: Prashant Pandey
- # Anuppur News
- # Health Facility in Village
- # Village not have Road
- # Ill women on Cot
- # अनूपपुर समाचार
- # खटिया पर बीमार महिला
- # मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था
- # गांव में नहीं सड़क