Anuppur News: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा अनूपपुर जिले की नगर पालिका बिजुरी में सामग्री खरीदी में सात करोड़ रुपये से अधिक के भ्रष्टाचार के मामले में तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ सहित एक दर्जन कर्मचारियों के विरुद्ध लोकायुक्त में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया गया है।
ई-नगर पालिका के माध्यम से होने वाले भुगतान को अध्यक्ष और सीएमओ ने मिलकर आफलाइन भुगतान कर दिया था। बिजुरी नगर पालिका में भ्रष्टाचार की शिकायतों के आधार पर जांच उपरांत प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव ने संयुक्त संचालक को दिए थे। शिकायत के बाद तीन सदस्यीय जांच दल बनाया गया था, जांच रिपोर्ट के बाद निलंबन आदेश जारी किया गया है।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- # Corruption
- # Municipality Bijuri
- # crime news
- # mp news
- # anuppur news
- # fir