Anuppur News : अनूपपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार दोपहर 3 बजेअमरकंटक नर्मदा मंदिर पहुंचे और उद्गम स्थल पर पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर में 15 मिनट पूजा अर्चना करने के बाद कार्यक्रम स्थल रामघाट पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महामृत्युंजय आश्रम गए जहां उन्‍होंने ब्रह्मलीन स्वामी शारदानंद महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने जन सेवा अभियान का संभाग स्तरीय स्वीकृति पत्रक का वितरण करने के थ अमरकंटक प्रसाद का वेबलांचिंग किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को अल्प प्रवास पर डुमना विमानतल पहुंचे। यहां से हेलिकाप्टर से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय लालपुर जिला अनूपपुर रवाना हुए।वे शाम 5.50 बजे हेलीकाप्टर से वापस डुमना विमानतल पहुंचेंगे तथा 5.55 बजे वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।

Posted By: Jitendra Richhariya

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close