अनूपपुर।
जिले के बिजुरी कालरी क्षेत्र अंतर्गत लोहसरा की बंद कोयला खदान से पुरानी लोहे की स्क्रैप सहित अन्य कालरी के मशीनी कलपुर्जे चोरी कर एक वाहन से ले जाया जा रहा था जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा लेकिन वाहन चालक मौके से भाग निकला यह कार्रवाई मंगलवार दोपहर की है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस खेड़िया पेट्रोल पंप के पास एनएच- 43 मार्ग में पहुंची जहां एक पिकअप चालक सामने से आता दिखा जो कोतमा की तरफ जा रहा था, पुलिस को देख वाहन चालक गाड़ी पहले रोककर भाग निकला। उक्त पिकअप वाहन का नंबर एमपी 18 जीए 4740 है जो कि बुढ़ार निवासी एक जैन की बताई जा रही है। बताया गया उक्त वाहन में करीब 2 टन कबाड़ सामग्री भरी पड़ी थी, पुलिस ने इस मामले में धारा 379 का अपराध कायम कर लिया है। वाहन जब्त कर पुलिस परिसर में रखी गई है। बताया गया लोहसरा बंद खदान में बड़ी मात्रा में लोहे की सामग्री पड़ी हुई है जिसे दिन और रात के समय उठाकर ले जा रहे हैं, बिजुरी कालरी प्रबंधन द्वारा बुधवार को चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे