MPBSC MP Board Result 2023: अनूपपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरुवार को दसवीं और बारहवीं बोर्ड कक्षा के नतीजे जारी किए। परीक्षा परिणाम दोनों कक्षाओं का बेहतर रहा। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम जिले में 72.70 और हायर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम 66.95 प्रतिशत रहा। प्रदेश में अनूपपुर जिले में दसवीं की परीक्षा में सातवां और बारहवी में पांचवा स्थान हासिल किया है। जारी किए गए परीक्षा परिणाम में हाई स्कूल की एक छात्रा महक शिवहरे सरस्वती विद्यालय जैतहरी की छात्रा ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची में 486 अंक लाकर नौवां स्थान अर्जित किया इसी तरह हायर सेकेंडरी के बारहवीं कक्षा में छात्र अमन पनिका शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलाई कॉलरी ने 484 अंक लाकर गणित संकाय में प्रदेश की प्रवीण्य सूची में चौथा और भूमि गुप्ता ग्रीनलैंड स्कूल कोतमा ने जीव विज्ञान संकाय में 480 अंक हासिल करते हुए प्रदेश की प्रवीण्य सूची में छठवां स्थान प्राप्त किया है।

इन्होंने भी बनाई जगह

हायर सेकेंडरी की प्रवीण्य सूची में 6 छात्रों ने जगह बनाई। इनमें साक्षी शर्मा पिता नरेंद्र शर्मा ग्रीनलैंड पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल कोतमा ने और आदर्श पिता सत्येंद्र शुक्ला शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल कोतमा ने 95 प्रतिशत अंक समान रूप से लाकर जिले की प्रवीण सूची में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसी तरह राजमोहन पिता कमलेश जयसवाल शासकीय सी एल के हायर सेकेंडरी स्कूल बिजुरी ने 93. 80 प्रतिशत अंक लाकर प्रवीण्य सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि साक्षी पिता विनय कुमार गुप्ता सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर जैतहरी, गगन पिता राजकुमार चौरसिया शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चचाई और आदर्श कुमार पिता सुरेश द्विवेदी शासकीय सीएलके हायर सेकेंडरी स्कूल बिजुरी ने समान रूप से 93 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश की प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है।

Posted By: Rahul Raikwar

Mp
Mp