अनूपपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रामनगर थाना क्षेत्र में लाखों मूल्य के जेवरात चोरी कर लिए जाने की एक सूचना 19 नवंबर को थाने में दर्ज हुई थी। विवेचना करते हुए पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग को चुराए गए जेवरात के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रामनगर आरटीओ चेकपोस्ट के पीछे वार्ड दस में एक सूने घर में ताला तोड़कर अज्ञात के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ली गई थी जिसकी कीमत लाखों थी।
बताया गया रामनगर निवासी रिटायर कालरी कर्मचारी गिरीश तिवारी द्वारा 19 नवम्बर को रामनगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें बताया गया कि वह अपने ग्राम झारखंड गए थे तथा पुत्र राहुल इंदौर चला गया था इसी दौरान 12 नवम्बर की रात इस सूने घर से किसी अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर सोने एवं चांदी के जेवरात चोरी कर ली। उक्त मामले पर थाना रामनगर पुलिस द्वारा चोरी के इस प्रकरण में सूचना एकत्र कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर व सूचना तंत्र सक्रिय कर पता तलाश प्रारंभ की गई तथा कार्यवाही करते हुए बुधवार को एक नाबालिग किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उक्त चोरी की घटना को करना स्वीकार किया तथा चोरी किए गए आभूषण को भी पुलिस द्वारा जप्त की गई जिसका भजन कुल आठ ग्राम अनुमानित कीमत पांच लाख रूपए बताई गई है।आरोपित नाबालिक किशोर को किशोर न्याय बोर्ड अनूपपुर पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आरके वैश्य, उपनिरीक्षक विपिन शुक्ला, प्रधान आरक्षक सनत दिवेदी , संजीव त्रिपाठी, निरंजन खलको,आरक्षक विनोद मरावी,राहुल प्रजापति शामिल रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close