अनूपपुर/अमरकंटक(नईदुनिया प्रतिनिधि)। अमरकंटक नगर में बुधवार को जहरीले पदार्थ का सेवन करने से हालत बिगड़ने पर एक सात वर्षीय बालिका की मौत हो गई है। यह घटना नगर पंचायत अमरकंटक के वार्ड तीन हिंडालको की है। जानकारी अनुसार अज्ञात जहरीला पदार्थ खाने से निधि पुत्री रामलाल लगभग 7 वर्ष की मौत हो गई। वहीं दूसरी बच्ची का इलाज चल रहा है।
बताया गया कि कुछ बच्चियां मोहल्ले में खेल रही थी उसी समय एक बालिका निधि चक्कर खाकर गिर गई,जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन डाक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। बताया गया खेल- खेल में कोई ऐसा जहरीला पदार्थ यह फल खा लिया जिससे बच्चियों की हालत बिगड़ गई। इस दौरान करीब चार से पांच बालिकाएं वहां मौजूद थी।
घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोग तुरंत सभी बच्चियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक लेकर आए। यह घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। बताया गया दूसरी बालिका को प्राथमिक इलाज देने के बाद तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ भेजा गया है।
जिस बच्ची की मौत हुई की मां का निधन हो चुका है। पिता मजदूरी करता है जो घटना के कुछ देर बाद पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में पंचनामा जांच कार्रवाई कर मामले में मर्ग कायम किया है। अन्य दूसरी बालिकाओं की हालत ठीक बताई गई है।
Posted By: Navodit Saktawat
- Font Size
- Close
- # MP News
- # Amarkantak
- # Anuppur
- # MP Crime News