अनूपपुर।
एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और स्टॉम्प पेपर में शादी का इकरारनामा का ढोंग रचा कर फिर धोखे से स्टॉम्प पेपर में ही साइन करा कर शादी का विवाह विच्छेद दिखाकर रिश्ते को समाप्त कर डाला। यह मामला भालूमाड़ा थाना क्षेत्र का है। 20 वर्षीय युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के विरोध दुष्कर्म का मामला दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़िता जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ की निवासी है। जो अपनी बुआ और बहन जो भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के एक ग्राम में रहते हैं। वहां आती-जाती थी। आरोपित विजय कुमार केवट से पीड़िता की जान पहचान हुई, जो दोस्ती में बदलती गई। इसी बीच विजय कुमार ने पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कृत्य बनाया। यह मामला 4 अगस्त 2019 से शुरू हुआ। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 14 अगस्त को विजय ने उसके साथ शादी का झांसा देते हुए ऐतराज के बावजूद बलपूर्वक ज्यादती की । पीड़िता ने बताया कि विजय ड्यूटी में चला गया फरवरी 2020 को वह फिर आया और शादी करने की बात पर टालमटोल करने लगा। पीड़िता ने कहा जब विजय से कहा कि तुम्हारी पुलिस में शिकायत करुंगी तो वह मुझे अपने गांव बुलवाया। 13 फरवरी को विजय केवट न्यायालय कोतमा आया और फोटो खिंचवा कर स्टॉम्प में वैवाहिक इकरारनामा बनवाया तथा सभी से कहा कि अब तुम मेरी पत्नी हो लेकिन वह अपने घर नहीं ले गया। इस बीच एक दिन विजय केवट एक स्टॉम्प में थाना प्रभारी के नाम एक आवेदन लिखकर लाया और कहा कि मेरा भाई हमारी शादी का विरोध कर रहा है। इसलिए मैं उसके खिलाफ रिपोर्ट कर रहा हूं खाली स्टॉम्प पेपर में मेरा हस्ताक्षर करा लिया। इसके बाद फिर से वह ड्यूटी में चला गया और कहा कि अगली बार आऊंगा तो रीति रिवाज से शादी कर तुम्हें अपने घर ले जाऊंगा। 2 अगस्त को पुनः विजय केवट वापस आया। पीड़िता ने फिर से शादी कर अपने घर ले चलने के लिए विजय से कहा तब विजय केवट ने विवाह विच्छेद का एक इकरारनामा दिखाते हुए फरियादी के मामा से बोला कि मेरा और इस लड़की के साथ विवाह विच्छेद हो गया है और यह उसका इकरारनामा। ना तो अब मैं शादी करुंगा, ना अपने पास रखूंगा तथा धमकी दी कि जो करना हो कर लो मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। आरोपित विजय केवट ने शपथ पत्र इकरारनामा को वाट्सअप के माध्यम से फर्जी विवाह विच्छेद का इकरारनामा भी पीड़िता को भेज दिया। पीड़ित महिला ने आरोपित विजय कुमार केवट के साथ उसके इस कृत्य में भाई अजय केवट ,दोस्त सूरज केवट एवं उसकी मां सहित घर के अन्य लोगों पर इस मामले में शामिल होने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर भालूमाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे