अशोकनगर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में एकाएक वृद्धि हो रही है। शुक्रवार रात को आई रिपोर्ट में जिले में कोरोना के 93 संक्रमित मरीज मिले हैं। यह आंकड़ा अब तक के मरीजों का सबसे अधिक है। इससे पहले जिले में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं, बावजूद जिले में अभी भीड़ को रोकने के कोई कोई ठोस प्रयास नजर नहीं आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 849 लोगों के सेंपल जीआरएमसी ग्वालियर में जांच के लिए भेजे गए थे। शुक्रवार रात को इनकी रिपोर्ट आई है, जिसमें से 93 लोग संक्रमित आए हैं। इसके अलावा 756 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है। हालांकि देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित पाए गए लोगों को ट्रेस करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। अभी कोविड के मरीजों को होम क्वारंटाइन ही रखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार तक जिले में कोविड-19 के 3988 प्रकरण मिल चुके हैं।इसके अलावा अब तक कोविड 19 से 57 लोगों की मौत हुई है। यह मौत पहली और दूसरी लहर की हैं। अशोकनगर जिले में कोविड-19 के 289 एक्टिव केस हैं। जिसमें अशोकनगर जिले में 280 तथा 09 अन्य जिले में है। अब तक कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3642 है। आज दिनांक को 04 मरीज स्वस्थ्य हुए है।जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित अब तक 263112 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। लिए गये सैम्पलों मे से कुल 261285 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिसमें कुल 3988 पॉजिटिव,256878 निगेटिव, 229 रिजेक्ट तथा 190 रिपीट पॉजिटिव मरीज शामिल हैं।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp