अशोकनगर(नवदुनिया प्रतिनिधि)। कदवाया थाना क्षेत्र के सिरनी गांव में रविवार शाम को एक ट्रैक्टर नदी में गिर गया। यह हादसा उस समय हुआ, जब ट्रैक्टर चालक खेत की बोवनी करके नदी पर बने रपटा से निकल रहा था। पानी का बहाव अधिक होने के कारण वह ट्रैक्टर समेत नदी में गिर गया। हालांकि चालक ने तैरकर खुद की जान बचा ली। वहीं, ट्रैक्टर को निकालने के लिए देर शाम तक भी यहां मशक्कत जारी थी। ग्राम सिरनी निवासी प्रताप कुशवाह रविवार को दोपहर में ट्रैक्टर लेकर खेत में बोवनी करने के लिए गया था। इसी बीच यहां वर्षा हो गई। करीब दो घंटे तक तेज पानी गिरा। ऐसे में गांव से होकर गुजरी सिरनी नदी का जल स्तर बढ़ गया। प्रताप कुशवाह जब बोवनी करके वापस लौटा, तो रपटा के ऊपर से पानी बह रहा था। बताया जाता है कि ट्रैक्टर में मिट्टी लगी हुई थी। ऐसे में प्रताप कुशवाह रपटा पर बार-बार ट्रैक्टर को आगे पीछे करके मिट्टी साफ कर रहा था, तभी पीछे करते समय अचानक उसका ट्रैक्टर रपटा से नीचे नदी में गिर गया। इसके बाद चालक प्रताप कुशवाह तैरकर नदी से बाहर आया और उसने अपनी जान बचाई। साथ ही, इस हादसे के बारे में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर कदवाया थाना प्रभारी सियाराम सिंह गुर्जर फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को निकालने की कवायद की जा रही थी।
वर्जन
ट्रैक्टर पीछे करते समय सिरनी नदी में गिर गया। चालक तो सुरक्षित बाहर आ गया है। ट्रैक्टर को निकालने का प्रयास अभी जारी है।
- सियाराम गुर्जर, थाना प्रभारी कदवाया
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close