Balaghat Aircraft crash: बालाघाट। नईदुनिया प्रतिनिधि। किरनापुर के भक्कूटोला के जंगल में शनिवार को एयरक्राफ्ट हादसे में जान गंवाने वालीं 19 वर्षीय महिला ट्रेनी पायलट का शव रविवार शाम चार बजे स्वजनों के सुपुर्द किया गया। प्रशिक्षक पायलट मोहित ठाकुर के स्वजन रविवार शाम तक बालाघाट नहीं पहुंच पाए हैं।
ट्रेनी पायलट गुजरात के कच्छ जिले के गांधीधाम में मकान क्रमांक-64 में रहती थी। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्वजन रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे लांजी सिविल अस्पताल पहुंचे। स्वजनों में मृतका के माता-पिता बालाघाट नहीं आए।
मृतका के मामा निशांत, चाचा वंदन माहेश्वरी और फूफा संतोष ट्रेनी पायलट व्रूशंका माहेश्वरी का शव लेने पहुंचे। पोस्टमार्टम और कागजी कार्रवाई के बाद शव सौंपने के बाद स्वजन गुजरात के लिए रवाना हो गए।
ब्लाक मेडिकल आफिसर, लांजी डा. प्रदीप गेड़ाम ने बताया कि हिमाचल प्रदेश निवासी प्रशिक्षक पायलट मोहित ठाकुर के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है, लेकिन अब तक शव लेने उनका परिवार अब तक लांजी नहीं पहुंचा है। संभवना है कि मृतक मोहित का परिवार रविवार रात अथवा सोमवार को लांजी पहुंचेंगे।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close