Balaghat Aircraft crash: बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि)। किरनापुर के ग्राम भक्कूटोला के घने जंगल में शनिवार को ट्रेनी एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हा गया था। हादसे की जांच के लिए रविवार को शाम करीब साढ़े चार बजे डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (डीजीसीए), मुंबई से तीन सदस्यीय टीम महाराष्ट्र के बिरसी एयरपोर्ट पहुंची। खराब मौसम और अंधेरा होने के कारण टीम घटनास्थल तक नहीं जा सकी। सोमवार को टीम घटनास्थल पर जाकर जांच करेगी।
दस्तावजों की जांच की
डीजीसीए के असिस्टेंट डायरेक्टर रोहित कुमार की अगुवाई में दो अन्य सदस्य जांच दल में हैं। शाम तक डीजीसीए की टीम ने कागजी जांच की। विमान ने कितने बजे उड़ान भरी थी, विमान में फ्यूल किसने डाला सहित मेंटेनेंस दस्तावेजों की जांच की।
ब्लैक बाक्स सुरक्षित
बिरसी एयरपोर्ट इंचार्ज शफीक शाह ने बताया कि विमान का ब्लैक बाक्स बालाघाट पुलिस के पास सुरक्षित है। टीम के घटनास्थल पहुंचने के बाद ब्लैक बाक्स उनके सुपुर्द किया जाएगा, जिसमें हादसे से पहले प्रशिक्षक पायलट व महिला प्रशिक्षु पायलट के बीच बातचीत रिकार्ड है। ब्लैक बाक्स की जांच के बाद हादसे के कारणों का पता लगेगा। जांच रिपोर्ट मिनिस्ट्री आफ सिविल एविएशन को भेजी जाएगी।
स्वजन शव लेकर रवाना
मृतका व्रूशंका माहेश्वरी (19) पुत्री चंदन माहेश्वरी का परिवार गुजरात के कच्छ जिले के गांधीधाम में मकान क्रमांक-64 में रहता है। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्वजन रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे लांजी सिविल अस्पताल पहुंचे।
मृतका के माता-पिता नहीं आए और मामा निशांत, चाचा वंदन माहेश्वरी और फूफा संतोष व्रूशंका का शव लेने पहुंचे। हिमाचल प्रदेश निवासी पायलट मोहित ठाकुर (24) का शव लेने हिमाचल प्रदेश से उनका परिवार शाम पांच बजे लांजी पहुंचा। पोस्टमार्टम और कागजी कार्रवाई के बाद दोनों परिवार रात में शव लेकर सड़क मार्ग से रवाना हो गए।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close