Balaghat Crime News : बालाघाट। नईदुनिया प्रतिनिधि। लांजी और किरनापुर में कम समय में रुपए दोगुने करने का जाल महाराष्ट्र के नागपुर शहर में भी फैला है, जिसके तार बालाघाट से जुड़े हैं। हाल ही में नागपुर के नंदनवन थाना पुलिस ने इस मामले में बालाघाट के वार्ड क्रमांक-तीन गौस नगर में दबिश देकर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है।

पुलिस जानकारी के अनुसार, नागपुर पुलिस ने शफीक कुरैशी और रियाज अंसारी को बालाघाट आकर गिरफ्तार किया है। शफीक कुरैशी फरार आरोपित राजिक कुरैशी का पिता है, जिसकी नागपुर पुलिस तलाश कर रही है।

नगर निरीक्षक केएस गेहलोत ने बताया कि नागपुर में लोगों को कम समय में रुपया दोगुना करने का लालच देकर पैसे ऐंठने वालों पर नागपुर पुलिस ने दो दिन पहले बालाघाट आकर कार्रवाई की है।

कोतवाली में इस रैकेट का शिकार होने वाले किसी निवेशक ने अभी शिकायत नहीं की है।जानकारी के अनुसार, फरार आरोपित राजिक कुरैशी पिछले आठ महीनों से नागपुर में रहकर लोगों को गुमराह करते हुए मोटी रकम जमा कर रहा था। सूत्रों की मानें तो यह करोड़ों रुपए के लेनदेन का मामला है।

एजेंट के घर में की तोड़फोड़, जांच जारी

नगर निरीक्षक गेहलोत ने बताया कि बीती देर रात भटेरा चौकी वार्ड क्रमांक-दो निवासी मनीष पवार के घर कुछ अज्ञातों ने तोड़फोड़ की है। मनीष पवार नागपुर में पैसे डबल करने वाले गैंग में एजेंंट के रूप में काम कर रहा है और करीब डेढ़ महीने से फरार है।

बताया गया कि मनीष के घर में तोड़फोड़ करने वाले वो निवेशक थे, जिन्होंने पैसा दोगुना करने के लिए मनीष को दिया था। जानकारी के अनुसार मनीष बालाघाट में लोगों से पैसा जमा करके नागपुर में बैठे राजिक कुरैशी को पहुंचाता था।

राजिक के पिता शफीक कुरैशी भी डबल मनी मामले में पैसों का लेनदेन करता था। इसी आधार पर नागपुर पुलिस ने शफीक कुरैशी को गिरफ्तार किया है।

बताया गया कि शफीक कुरैशी वन विभाग के रिटायर्ड रेंजर के पद से रिटायर हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इस डबल मनी मामले के तार बालाघाट नगरीय क्षेत्र के अलावा लांजी से भी जुड़े हो सकते हैं, जहां नागपुर पुलिस जल्द कार्रवाई कर सकती है।

डबल मनी के पुराने मामले से लिंक पर सस्पेंस

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि नागपुर के नंदनवन पुलिस थाने में निवेशकों ने डबल मनी मामले में एफआइआर दर्ज कराई है, जिसके कुछ आरोपित बालाघाट से जुड़े हैं। बालाघाट पुलिस से संपर्क करके नागपुर पुलिस ने बालाघाट में आकर कार्रवाई की है, लेकिन ये मामला आठ महीने पहले खुले लांजी व किरनापुर के डबल मनी मामले से जुड़ा हुआ है या नहीं, ये अभी स्पष्ट नहीं है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नागपुर वाले मामले में हो सकता है कि कोई और मुख्य सरगना हो, लेकिन डबल मनी मामला धीरे-धीरे अंतरराज्यीय अपराध की तरह बढ़ रहा है। अगर नागपुर या अन्य स्थानों में निवेशक थाने में शिकायत दर्ज कराते हैं, तो संभावना है कि पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई करेगी।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp
Mp
 
google News
google News