Balaghat News : बालाघाट,बैहर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बैहर थाना अंतर्गत ग्राम बोदा-मझगांव मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने गुरुवार को स्कूटी सवार शिक्षिका को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शिवानी पटले 32 वर्ष शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मझगांव में वर्ग-एक की शिक्षिका थी। वे मूलत: ग्राम उगली जिला सिवनी की रहने वाली हैं, लेकिन वर्तमान में रौंदाटोला बैहर में रहती थी।
रोज की तरह गुरुवार को भी स्कूल से छुट्टी होने के बाद वे स्कूटी पर सवार होकर रौंदाटोला बैहर आने के लिए निकली थी। वे बोदा गांव के जंगल समीप मोड़ पर पहुंची थी कि सामने से तेज गति से आ रही कार क्रमांक सीजी 04 एनजे 8607 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। बताया गया है कि शिक्षिका गर्भवती थी।
Posted By:
- Font Size
- Close