Balaghat News : बालाघाट। नईदुनिया प्रतिनिधि। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ी क्षेत्र के जोड़ा महुआ इलाके में खड़ी एक यात्री बस में आग लग गई। चंद मिनटों में पूरी बस जल गई। जानकारी के अनुसार, जिस स्थान पर ये घटना हुई है, वहां आसपास कई मकान हैं। बस जहां खड़ी थी, उसके बगल में भी मकान हैं। गनीमत रही कि आग पर जल्द काबू पा लिया गया, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
Balaghat News : तीन महीने से खड़ी यात्री बस में आग, असामाजिक तत्वों की शरारत का संदेह#mpnews #balaghatnews #Naidunia https://t.co/LT22bi8y6S pic.twitter.com/yGOZaYVENM
— NaiDunia (@Nai_Dunia) March 17, 2023
बताया गया कि निजी बस संचालक की क्रमांक- एमएच31 सीक्यू 7800 की बस तीन महीने से जोड़ा महुआ इलाके में खड़ी थी। बस मालिक का कहना है कि बस में बैटरी में नहीं थी, फिर भी उसमें आग लगना, समझ से परे है।
आग की बड़ी-बड़ी लपटों से घिरी बस को जिसने भी देखा, सहम गया। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। हालांकि, जब तक आग बुझाई गई, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
जानकारी के अनुसार, बस में सुधार कार्य के अभाव के कारण इसे यहां रखा गया था। बस में बैटरी नहीं होने के बाद भी आग लगने की घटना कई सवाल खड़े कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि यह असामाजिक तत्वों की शरार भी हो सकती है। यह भी हो सकता है कि मकानों से गुजरने वाले बिजली के तारों के बस पर गिरने अथवा शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने आगजनी का रूप ले लिया हो। मामले की जांच की जा रही है।
इनका कहना है
100 डायल को बस में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया है। आगजनी का कारण अज्ञात है। इस घटना में जनहानि नहीं हुई।
कमल सिंह गेहलोत, नगर निरीक्षक, कोतवाली
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close