MPBSC MP Board Result 2023: बालाघाट, नईदुनिया प्रतिनिधि। एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी किए गए। इस बार बालाघाट जिले में कक्षा दसवीं के परिणामों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वहीं दूसरी तरफ कक्षा बारहवीं के परिणामों में गिरावट आई है स्कूल शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा दसवीं में 21 छात्र छात्राओं ने प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान बनाया है, जो बालाघाट के इतिहास में सर्वाधिक है। वहीं कक्षा 12वीं में बालाघाट जिले के तीन छात्र छात्राओं ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में यानी प्रथम दस में जगह बनाई है इनमें दो विद्यार्थी वाणिज्य संकाय के और एक कृषि संकाय का है। बालाघाट में कक्षा 10वीं में प्रदेश में तीसरा स्थान शासकीय कन्या उमावि बिरसा की प्रिया ठाकरे पिता संतोष ठाकरे का आया है। जिन्होंने 500 में से 492 अंक अर्जित किए। इसी तरह बालाघाट की अदिति पुरी ने प्रदेश स्तर पर 97.8 प्रतिशत के छठवां स्थान प्राप्त करने वाली अदिति पुरी अपनी मां रंजना पुरी के साथ
देखी गई नतीजों में कमी
इस बार परीक्षा परिणामों पर कोरोना काल का असर दिखाई दिया। कक्षा दसवीं के नतीजों में जहां बालाघाट ने 9.7 प्रतिशत की वृद्धि की है तो कक्षा बारहवीं में 6.6 प्रतिशत की कमी दर्ज की है। यानी बारहवीं के परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं आए। इस साल कक्षा दसवीं का परिणाम 67.35 तो बारहवीं का 52.35 प्रतिशत रहा। वहीं, पिछले साल कक्षा दसवीं का 57.57 तथा बारहवीं का 58.96 प्रतिशत परिणाम रहा।
नोट्स, शिक्षकों के मार्गदर्शन और तैयारी ने दिलाई सफलता
बालाघाट के श्री दादाबाड़ी हायर सेकंडरी स्कूल की बारहवीं की छात्रा हर्षिता पिता राहुल चारौली ने वाणिज्य संकाय में प्रदेश मेरिट लिस्ट में 94.8 प्रतिशत के साथ छठवां और जिले में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि मेरी इस सफलता के पीछे माता-पिता के साथ स्कूल और ट्यूशन के शिक्षकों का बड़ा योगदान है। मैंने सालभर परीक्षा की तैयारी की, लेकिन पढ़ाई का तनाव नहीं लिया। स्कूल प्राचार्य अलका चौधरी और अन्य शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलता रहा। परीक्षा से पहले हर विषयों का अभ्यास जारी रखा। तनाव दूर करने के लिए कभी-कभी गाने सुनती थी।
इंटरनेट मीडिया से दूर रही, सालभर तैयारी की
बालाघाट के ही एमसीएस स्कूल की कक्षा बारहवीं की छात्रा शेख मिनाज अंजुम ने वाणिज्य संकाय में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 94.2 प्रतिशत के साथ नौवां और जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। शेख मिनाज अंजुम की सफलता के बाद उनके पिता शेख शमीम मोहम्मद, माता जिन्नातुन निशा, उनके दादा शेख जलील मोहम्मद सहित सभी स्वजन बेहद खुश हैं। शेख मिनाज ने बताया कि उन्हें परीक्षा के वक्त इंटरनेट मीडिया से दूरी बना ली थी। मेरा ध्यान सिर्फ पढ़ाई पर था। परिवार और स्कूल के शिक्षकों ने हर कदम पर सपोर्ट किया। आगे यूपीएससी की परीक्षा दूंगा और इनकम टैक्स में जाना चाहती हूं।
किसान की बेटी ने प्रदेश में लाया तीसरा स्थान
कक्षा दसवीं में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली बिरसा के ग्राम भटलई निवासी प्रिया पिता संतोष ठाकरे ने 98.4 प्रतिशत प्राप्त किया है। प्रिया आइएएस अफसर बनना चाहती है। प्रिया के पिता संतोष ठाकरे किसान हैं, जो तीन एकड़ की भूमि पर खेती कर परिवार का लालन-पोषण कर रहे हैं। शहरों जैसी सुविधाओं और संसाधनों के अभाव में प्रिया ने प्रदेश स्तर पर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। प्रिया ने बताया, मैं स्वयं किताबों से नोट्स बनाती थी। पापा और मम्मी का सपोर्ट मिला।
शिक्षकों और स्वजनों ने सपोर्ट किया, कमियों को दूर किया
कक्षा दसवीं में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में छठवां स्थान लाने वालीं भटेरा चौकी निवासी अदिति पिता अखिलेश पुरी गोस्वामी ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। अदिति के पिता अखिलेश पुरी गोस्वामी कारोबारी हैं। अदिति ने बताया कि परीक्षा की तैयारी में शिक्षकों और मम्मी-पापा ने पूरा सपोर्ट किया। जिन विषयों पर कमजोर थी, वहां शिक्षकों ने मेरी कमजोरियां बताईं और मैंने उसे दूर किया। तैयारी के दौरान इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ पढ़ाई के लिए करती थी। पढ़ाई के लिए मैंने टाइम टेबल बना रखा था, जिसके अनुसार पढ़ाई करती थी।
Posted By: Rahul Raikwar
- # MP Board 10th Result 2023
- # MP Board 12th Result 2023
- # MP Board Result 2023
- # एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट
- # Balaghat News
- # MP News
- # Balaghat City News
- # Balaghat Result
- # MPBSC MP Board Result 2023
- # MP Board Balaghat Result