बालाघाट, नईदुनिया प्रतिनिधि। कान्हा के जंगल में इन-दिनों-सुबह की सैर पर्यटकों को खूब भा रही है। पार्क के मुक्की जोन में पर्यटकों को सुबह की सफारी में एक बाघिन दो शावक पर्यटकों को नजर आ रही है। मुक्की जोन में mv-3 बाघिन के साथ दो शावक नन्हे कदमों से कान्हा के जंगल की जमीन नाप रहे हैं। ये उनके प्रशिक्षण की पहली कक्षा है, नन्हे शावकों की चहलकदमी पर्यटकों को लुभा रही है।
मुक्की जोन में mv-3 दो शावकों के साथ यहां पर्यटन को गुलजार कर रही है। इंटरनेट मीडिया में गाइड रामकुमार यादव द्वारा बाघिन के साथ डाला गया दो शावकों का वीडियो खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। सोमवार को मुक्की जोन पर्यटकों के लिए सफारी बेहद रोमांचक रही है। इस तरह दृश्य विरले ही देखने मिलते है। शावकों के साथ बाघिन और उसके आगे पीछे शावकों को देख इस पल को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया है।
Posted By:
- Font Size
- Close