कटंगी (नईदुनिया न्यूज)। कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम मानेगांव शनिवार की रात दो बजे खेत में पालतू मवेशियों को बांधने वाले तबेले में आग लगने से उसमें बंधे हुए नौ मवेशी जिंदा जल गए। रविवार को घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। साथ ही मवेशी मालिक को शासन प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है। घटना की जानकारी देते हुए जितेंद्र गौतम ने बताया कि रोज की तरह खेत में बने कच्चे मवेशी बांधने वाले तबेले में पांच बकरियां, एक भैंस, एक बैल और दो गाय बांधी गई थी। इसके अलावा वहां पर पालतू मवेशियों का चारा भी रखा हुआ था।तभी वहां पर रात में आग लग गई। उसी तबेले में एक अलग जगह उसका चचेरा भाई गुरुदयाल गौतम सोया हुआ था।मवेशियों के जिंदा जलने से सवा लाख रुपये और पशु चारा से 90 हजार रुपये यानी सवा दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
आगजनी का कारण अज्ञातः थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर उनके द्वारा रविवार को मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। आग किन कारणों से लगी है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।बताया गया है कि खेत के जिस स्थान पर यह घटना घटित हुई है वह सड़क से बिल्कुल लगा है। जहां मवेशी बंधे थे वहां पर पशुचारा पैरा रखा हुआ था। गर्मी का मौसम होने की वजह से पशुचारा एकदम सूखा था।जिसमें एक हल्की चिंगारी भी लगने पर आग लगना आसान था।घटना के ठीक पहले सड़क से एक ट्रैक्टर गुजरा था।जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकलनी वाली चिंगारी से यह आग लगी होगी।
Posted By:
- Font Size
- Close