बालाघाट, नईदुनिया प्रतिनिधि। 11 मार्च को लालबर्रा में विशेष समुदाय के युवक द्वारा अन्य समाज की युवती का अपहरण करने तथा युवती के घर चोरी की घटना सामने आने के बाद जैन समाज आक्रोशित है। शुक्रवार को जैन समाज सहित अन्य धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग के साथ मामले में कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्रवाई में ढिलाई बरतने का आरोप भी लगाया।
घटना को सनातन महासभा ने चिंतनीय बतायाः
सनातन महासभा के महामंत्री अभय सेठिया ने बताया कि लालबर्रा में एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा अन्य समाज की युवती का अपहरण करने की घटना चिंतनीय है। इस कार्रवाई में पुलिस द्वारा विलंब किया जा रहा है। मामले में एसडीओपी वारासिवनी तथा लालबर्रा थाना प्रभारी की संदिग्ध भूमिका के बारे में भी पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि इस मामले में आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। महामंत्री अभय सेठिया ने कहा कि आरोपितों के मन में पुलिस का खौफ इस कदर कम हो गया है कि जिस युवती का अपहरण हुआ था, उसके स्वजन कोर्ट में बयान देने गए थे और घर सूना पाते ही वहां चोरी की वारदात हो गई। श्री सेठिया ने कहा कि लालबर्रा क्षेत्र में पुलिस की ढिलाई से वहां असामाजिक तत्व और गतिविधियां बढ़ रही है, जिसके कारण ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। ज्ञापन के माध्यम से हमने पुलिस अधीक्षक से इस पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।
इनका कहना...
Posted By:
- Font Size
- Close