Balaghat News : लालबर्रा बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि)। लालबर्रा मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत रानीकुठार में चार व पांच फरवरी को मां बोबलई देवी कव्वरगढ़ मेला महोत्सव के अवसर पर आयोजन समिति जयहिन्द क्लब रानीकूठार के तत्वाधान में तथा स्वर्गीय शंकरलाल गौतम की स्मृति में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता व रात में ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष भी रखा गया है।

सरपंच प्रतिनिधि विनोद ठाकरे ने बताया कि इस अवसर पर चार फरवरी व पांच फरवरी को दिन में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसकी प्रवेश शुल्क 351 रुपये रखी गई है। जिसका प्रथम पुरुस्कार 15,000 रुपये, द्वितीय पुरुस्कार 10,000 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 5,000 रुपये रखा गया है।बेस्ट कैचर और रेडर को शिक्षक अनिल पंद्रे द्वारा 501 रुपए दिए जाएंगे।वहीं चार फरवरी रात आठ बजे से ग्राम पंचायत रानीकुठार के नन्हे-मुन्नो बच्चों द्वारा निश्शुल्क डांस प्रतियोगिता रखी गई है, वहीं दूसरे दिन पांच फरवरी को रात आठ बजे से ग्रुप डांस प्रतियोगिता रखी गई है।जहां प्रथम पुरस्कार 15,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 10,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 5000 रुपये, चतुर्थ पुरस्कार 2500 रुपये, पंचम पुरस्कार 1500 रुपये, छटवा पुरस्कार 1000 रुपये, सातवा पुरस्कार 500 रुपये तथा आठवें से 15वें पुरस्कार तक सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। उद्घाटन समारोह के अध्यक्ष बसंतराव एडे, मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत रानीकुठार ज्योति विनोद ठाकरे, विशेष अतिथि जनपद सदस्य हरिशंकर मुन्ना बनवाले,उपसरपंच तथा समस्त पंचगण होंगे। वहीं पांच फरवरी को समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक गौरीशंकर बिसेन,प्रमुख अतिथि भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेड़े,जिला पंचायत सदस्य झामसिंह नागेश्वर तथा विशेष अतिथि जनपद अध्यक्ष देवीलता ग्वालवंशी, उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल होंगे।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close