बालाघाट। नईदुनिया प्रतिनिधि। बालाघाट के मलाजखंड पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ा है। बताया गया है कि बालाघाट एवं बैहर क्षेत्र में लगातार चोरी हो रहे मोटरसाइकिलों के मामले पर अंकुश लगाने पुलिस के द्वारा अलग-अलग चार टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल मुख्य आरोपित संकेत पिता भरतलाल बगड़गइया 20 वर्ष वार्ड नंबर सात पौनी थाना मलाजखंड निवासी, शंभू पिता नारायण गोयल 22 वर्ष वार्ड नंबर चार मोहगांव मलाजखंड और जीतू उर्फ जितेंद्र पिता रेवनाथ बघेल 35 वर्ष सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 21 मोटरसाइकिल जब्त की गई। आरोपितों द्वारा बालाघाट जिले मलाजखंड, बिरसा, चांगोटोला, बैहर, बालाघाट और मंडला जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों एवं छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती जिले खैरागढ़, दुर्ग, रायपुर, कवर्धा और महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया जिला से मोटरसाइकिल चोरी करने के बारे में खुलासा किया गया है।
ये है आरोपित
पकड़े गए आरोपितों में मुख्य आरोपित संकेत पिता भरतलाल बगड़गइया 20 वर्ष वार्ड नंबर सात पौनी थाना मलाजखंड निवासी, शंभू पिता नारायण गोयल 22 वर्ष वार्ड नंबर चार मोहगांव मलाजखंड और जीतू उर्फ जितेंद्र पिता रेवनाथ बघेल 35 वर्ष शामिल है। इनके अलावा मोटरसाइकिल खरीदने वाले अन्य आरोपितों पर भी मामला दर्ज किया गया है। जिसमें विनोद उर्फ छोटू पिता लक्ष्मण लाल भगत 23 वर्ष ग्राम परसाटोला कुमादेही बैहर, पंकज पिता दयादास धार्वे 30 वर्ष रेहंगी मलाजखंड, झनकलाल पिता नरसिंह कुमरे 52 वर्ष वार्ड नंबर तीन कोल्हियाटोला मलाजखंड, मनीष उर्फ मोनू पिता हरीकुमार हरिनखेड़े 21 वर्ष सरेखा बैहर, मनराखन पिता सगनू यादव 34 वर्ष वार्ड नंबर तीन कोल्हियाटोला मलाजखंड, अकरम उर्फ अक्कू पिता अब्दुल हक खान 32 वर्ष वार्ड नंबर छह मोहगांव मलजाखंड, राकेश पिता प्रेमलाल सोरले 33 वर्ष वार्ड नंबर तीन कोल्हियाटोला मलाजखंड, राजेश पिता गोविंदसिंह उइके 30 वर्ष मोवाला बैहर, सावन पिता बस्तराम देशमुख 27 वर्ष वार्ड नंबर आठ बंजारीटोला मलाजखंड, राजेश पिता कमलसिंह लाड़े 30 वर्ष वार्ड नंबर चार पालडोंगरी मलाजखंड और अजय पिता भतराम यादव 27 वर्ष ग्राम पालडोंगरी मलाजखंड शामिल है।
इनका कहना
मोटरसाइकिल चोरी के मामले मेें पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए चोरी के 21 मोटरसाइकिल मुख्य आरोपितों समेत 14 आरोपितों गिरफ्तार किया गया है। मुख्य तीन आरोपितों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। ताकि अन्य चोरियों का और खुलासा हो सके।
समीर सौरभ, पुलिस अधीक्षक बालाघाट
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close