बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश की समस्त जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के प्रमुख अधिकारियों की बैठक बुधवार को अपैक्स बैंक भोपाल स्थित भवन में आयोजित किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से केसी गुप्ता आइएएस प्रमुख सचिव मप्र शासन सहकारिता विभाग भोपाल, संजय गुप्ता आइएस पंजीयक आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्था भोपाल, पीएस तिवारी प्रबंध संचालक मप्र राज्य सहकारी बैंक मर्यादित भोपाल सहित बालाघाट के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान गुप्ता प्रमुख सचिव ने विभिन्ना जिला बैंकों के अधिकारियों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा सेक्टर सीधे तौर पर पब्लिक से जुड़ा हुआ है। इस ओर ध्यान रखते हुए बैंकिंग कार्यों का संपादन किया जाए। साथ ही गुप्ता द्वारा विभिन्ना विषयों की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान गुप्ता प्रमुख सचिव ने विभिन्ना जिला बैंकों के अधिकारियों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा सेक्टर सीधे तौर पर पब्लिक से जुड़ा हुआ है। इस ओर ध्यान रखते हुए बैंकिंग कार्यों का संपादन किया जाए। साथ ही गुप्ता द्वारा विभिन्ना विषयों की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिए गए।
इसी तारतम्य में गुप्ता आइएएस पंजीयक आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाए भोपाल ने नाबार्ड अतिरिक्त व शीर्ष बैंक निधि से अल्पावधि कृषि साख सीमाओं की स्वीकृति, भू-अभिलेख पोर्टल पर ऋणों की आनलाइन प्रविष्टि, रासायनिक खाद, केसीसी वितरण, कृषि से संबंध गतिविधियों एवं अकृषि प्रयोजन के अधीन निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध सावधि ऋण वितरण की समीक्षा, पशुपालकों व मत्स्यपालकों को साख सीमा, वितरित अल्पकालीन खरीफ फसल ऋण आदि विषयों की बैंकवार समीक्षा की गई। इस बैठक में डा. गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर, बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन सहित राजीव सोनी सीईओ के निर्देशानुसार जेएसके बैंक बालाघाट से राजेश नागपुरे प्रभारी प्रवास बैंक मुख्यालय, राधेश्याम महेश प्रभारी ऋण कक्ष बैंक मुख्यालय सहित अन्य जिलों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close