बालाघाट, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले में लगातार तीन दिन हुई वर्षा से नदी नाले उफान पर हैं। वर्षा का पानी कई गांवों के घरों में घुस गया। इसका सबसे ज्यादा असर लांजी क्षेत्र में देखने को मिला है। इधर, अत्यधिक वर्षा से आई बाढ़ की वजह से मंगलवार को भी धापेवाडा के सोनबिहरी नाले के पुल पर पानी है। चांगोटोला के पास मनकुंवर नाले पुल क्षतिग्रस्त होने से बालाघाट से नैनपुर मार्ग बंद है। इससे वाहनों के पहिए थमे हुए है।
नदियों का नहीं हुआ जल स्तर कम
तीन दिन की लगातार वर्षा की वजह से वैनगंगा, बावनथड़ी, देव, बाघ, तन्नौर नदी, सोन नदी, बंजर नदी में जल स्तर अभी भी बढ़ा हुआ है। इसके चलते नालों का जल स्तर कम नहीं होने से कई मार्ग बंद है।
उमरी गांव के लोगों को स्कूल में बितानी पड़ी रात
लगातार वर्षा होने से लांजी के उमरी गांव में पानी घुस गया था, जिसके कारण 150 से अधिक लोगों को स्कूल में रात बितानी पड़ी। हालांकि मंगलवार को सुबह से वर्षा नहीं हुई है।
बालाघाट में लगातार तीन दिन हुई वर्षा से 34 मकान क्षतिग्रस्त
बालाघाट जिले में लगातार हुई 3 दिन वर्षा से मिट्टी वाले मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। लालबर्रा तहसील के ग्राम कंजई में 4, भंडामुर्री में 3, टेंगनी में 5, सालेबर्री में 2, धरपीवाड़ा में 2, मरेरा में 3, बहियाटिकुर में 3, खुरपोड़ी में 5 और गारापुरी में 2 मकान क्षतिग्रस्त हुए है। ग्राम मोहगांव (बो) में 2 मकानों की दीवार गिरने से बकरियां मर गई है। गणेशपुर में 3 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
Posted By: Mukesh Vishwakarma